enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जॉंचदल द्वारा 15 अवैध रेत परिवहन के प्रकरण दर्ज .......

जॉंचदल द्वारा 15 अवैध रेत परिवहन के प्रकरण दर्ज .......

सीधी(ईन्यूज एमपी)- सहायक खनिज अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि कलेक्टर दिलीप कुमार की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स समिति की बैठक दिनांक 11.06.2018 में लिये गये निर्णय एवं म.प्र. शासन खनिज संसाधन विभाग मंत्रालय भोपाल का ज्ञाप क्रमांक एफ 19-7/2017/12/01 भोपाल दिनांक 22.06.2018 के अनुसार आयोजित पखवाड़ा अंतर्गत जिले में खनिज के अवैध परिवहन/उत्खनन /भण्डारण की रोकथाम के लिए खनिज विभाग/सोन घडि़याल अभ्यारण्य/पुलिस/वन विभाग/ राजस्व विभाग की संयुक्त जॉच दल गठित किया गया है।
कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देशन में जांच दल द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों के संघन रूप से भ्रमण कर अवैध परिवहन के 15 प्रकरण, अवैध उत्खनन के 02 प्रकरण एवं अवैध भण्डारण के 03 प्रकरण तैयार किये गये है जिसमें लगभग 4 लाख 28 हजार रूपये अर्थदण्ड प्रस्तावित किया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक द्वारा पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल उपलब्ध कराया गया। कलेक्टर के निर्देशन में जांच दल द्वारा सतत् रूप से खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन/भण्डारण के रोकथाम के निगरानी रखी जा रही है व प्रकरण प्रकाश में आने पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जा रही है। भविष्य में भी उक्त कार्यवाही जारी रखी जायेगी।

Share:

Leave a Comment