enewsmp.com
Home सीधी दर्पण शिकायतों का समय सीमा मे गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिष्चित करेें-कलेक्टर

शिकायतों का समय सीमा मे गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिष्चित करेें-कलेक्टर

सीधी(ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर दिलीप कुमार ने समयसीमा बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि जन सुनवाई, समाधान एवं सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का निर्धारित समय-सीमा में संतुष्टिकारक निराकरण दर्ज कर शिकायतों को विलोपित करायें। श्री कुमार ने निर्देष दिए कि षिकायतों को एल1 तथा एल2 स्तर पर ही निराकरण करना सुनिष्चित करें। जो षिकायतें एल4 स्तर पर पहुॅच गयी है उनका संतुष्टिकारक निराकरण दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों से विलोपित कराये तथा उसकी एक प्रति कलेक्टर कार्यालय को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
श्री कुमार ने निर्देष दिए कि समाधान के लिये चयनित विषयों से संबंधित षिकायतों तथा 300 दिवस से अधिक की लंबित षिकायतों को 31 मई तक अनिवार्य रूप से निराकृत करना सुनिष्चित करें।
श्री कुमार ने कहा कि 30 मई को विकासखण्ड कुसमी, 01 जून को सिहावल तथा 06 जून को रामपुर नैकिन में खण्डस्तरीय स्वरोजगार मेलों का आयोजन किया जाना है। इनमें सभी संबंधित विभाग स्वरोजगार योजनाओं के विषय में युवाओं को जानकारी प्रदान करेंगे तथा लक्ष्य के अनुसार स्वरोजगार प्रकरणों को स्वीकृत कराने की कार्यवाही सुनिष्चित करेंगे।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद आई ए एस, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, एस.डी.एम. चुरहट अर्पित वर्मा आई.ए.एस. सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment