enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जिला पंचायत अध्यक्ष ने सिंगरौली से दिल्ली जाने वाली ट्रेन का किया स्वागत,दिखाई हरी झंडी......

जिला पंचायत अध्यक्ष ने सिंगरौली से दिल्ली जाने वाली ट्रेन का किया स्वागत,दिखाई हरी झंडी......

सीधी/पथरौला(ईन्यूज एमपी):-मडवास ग्राम रेलवे स्टेशन पर आज जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ सिंगरौली से भोपाल व सिंगरौली से दिल्ली जाने वाली सुपरफास्ट गाडिय़ों के ठहराव का स्वागत करते हुए हरी झंडी दिखाकर मडवास ग्राम से रवाना किया। इस बीच कार्यक्रम मे रेल रोंकों संघर्ष समिति के सदस्यों सहित सैकड़ों की तादात मे अभ्युदय सिंह समर्थक इस कडी धूप मे उसी तरह डटे रहे जिस तरह से रेल के ठहराव के लिए रेल रोंकों आन्दोलन में। कार्यक्रम मे उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए अभ्युदय सिंह ने कहा की दिल्ली व भोपाल जाने वाली ट्रेनो का ठहराव आम जनमानस की लडाई का नतीजा है और निश्चित तौर पर इस लडाई मे आम जनता की जीत हुई है।वहीं पूर्व विधायक के.के. सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की युद्ध विराम हुआ है खत्म नहीं क्योंकि रेलवे विभाग ने महज छः महीने के ठहराव की घोषणा की है किन्तु हमारा उद्देश्य और हमारी लडाई महज छः माह के ठहराव के लिए नहीं है । उन्होंने कहा इस क्षेत्र की जनता हमेशा के लिए ट्रेनों के ठहराव की लडाई शुरू की थी और जब तक इन दोनों रेलगाड़ियों का नियमित ठहराव नहीं होगा तब तक लडाई जारी रहेगी। सभा को संबोधित करते हुए विनय सिंह परिहार ने कहा की जिस तरह से मडवास क्षेत्र की जनता इस लडाई मे अपने युवा नेता के साथ हर कदम पर खडी रही वो जनता साधुवाद की पात्र है और ये उसी का परिणाम है की आज हम उर्जाधानी से राजधानी जाने वाली ट्रेन के स्वागत मे एकत्रित हुए हैं। उक्त कार्यक्रम मे उपस्थित गणमान्य नागरिकों व जन समुदाय तथा आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए संजय सिंह मझिगवां सभी का अभिवादन भी किया । उक्त ट्रेन मे पहले दिन जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व विधायक सहित 115 लोगों ने यात्रा किया जिससे रेलवे के खजाने मे 10155 रूपये की आवक हुई।कार्य क्रम मे मुख्य रूप से के.के. सिंह(भंवर साहब) पूर्व विधायक धौहनी, इन्द्रबली सिंह, ललित श्रीवास्तव, विनय सिंह परिहार, रामभजन जायसवाल, विनय वर्मा, प्रभात वर्मा सीधी,राजेंद्र सिंह कपुरी, वृजेन्द्र सिंह पांड, कन्हाई सिंह मझौली, प्रवेश शुक्ला, अजीत सिंह, दीपक सिंह, भास्कर सिंह, हरि कुमार मांझी,मो. अब्दुल, पिन्टू सिंह, सोनू सिंह, लल्लू खान, रामा कोल आशीष सिंह वहीं प्रशासनिक अमले मे दिलीपसिंह नायब तहसीलदार मडवास, पीयल प्रजापति यसडीओपी कुशमी,भूपेन्द्र तिवारी आर आई मडवास, वहीं सुरक्षा व शान्ती व्यवस्था मे तेज भान सिंह चौकी प्रभारी पथरौला व शेर अली कुरैशी चौकी प्रभारी मडवास दल बल के साथ मुस्तैद रहे।

Share:

Leave a Comment