सीधी (ईन्यूज एमपी)- मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान ने कहा कि गरीबों को उनके पसीने की पूरी कीमत सरकार देगी। वन उत्पादों का संग्रहण करने वाले संग्रहकों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिलेगा। बाजार में मूल्य कम होने पर सरकार समर्थन मूल्य पर उत्पाद को खरीदेगी। प्रदेश सरकार ने तेन्दूपत्ता श्रमिकों की मजदूरी दर 1250 रूपये प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर दो हजार रूपये प्रति मानक बोरा कर दी है। समर्थन मूल्य पर महुआ फूल एवं गुल्ली की संग्रहण दर 14 रू. से बढ़ाकर 30 रू. प्रति किलो की गई है। अचार की गुठली की 100 रू. प्रतिकिलो मूल्य पर खरीदी की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री आज सीधी जिले के कुसमी तहसील अंतर्गत टंसार मंे तेन्दूपत्ता संग्राहक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस मोके पर तेन्दूपत्ता संग्रहको को आनलाईन क्लिक के माध्यम से 2.5 करोड़ रू. का बोनस वितरण किया। सीधी जिले में 1 लाख 44 हजार तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 16 करोड़ 44 लाख रू. का बोनस वितरण किया जाना है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र धौहनी अंतर्गत 30 करोड़ 70 लाख रू. लागत के कुल 38 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं षिलान्यास भी किया। 166 स्व सहायता समूहो के 1992 परिवारो को आर.एफ. 71 स्व सहायता समूहों के ग्राम संगठनो की सी.आई.एफ. 47 ग्राम संगठनो को स्टार्ट अप की कुल राषि एक करोड़ चैदह लाख सत्तर हजार रू. का वितरण किया, उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1 हजार महिलाओं को गैस कनेक्षन का वितरण, 1291 व्यक्तियों को भू अधिकार पत्र एवं राजस्व पट्टे का वितरण के साथ - साथ विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत 20474 हितग्राहियों को 47 करोड़ 35 लाख 62 हजार 6 सौ बासठ रू. के लाभ से लाभान्वित किया। चरण पादुका योजना का किया आरम्भ - सीधी जिले के लुरघुटी समिति की तेन्दूपत्ता संग्राहक उर्मिला बैंगा और पार्वती पनिका के पैरों में अब छाले नहीं पडे़गे। उनकों जंगल में साफ और ठण्डा पानी पीने के लिए नहीं भटकना पडेगा। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने उक्त संग्राहकों को अपने हाथों से चप्पल पहनाई और साड़ी तथा पानी की वाटल भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने प्रदेष में चरण पादुका योजना का शुभारम्भ सीधी जिले के टंसार से किया। यह योजना पूरे प्रदेष में लागू की जायेगी। प्रत्येक तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवार की महिला को चप्पल तथा एक साड़ी और पुरूष कों जूता पहनाया जायेगा तथा सभी को पानी की वाटल निःषुल्क प्रदान की जायेगी। इस योजना से सीधी जिले के 62 हजार परिवार लाभान्वित होंगे। अनुज और शिवम के हृदय का होगा आपरेशन - मुख्यमंत्री श्री चैहान ने ग्राम चन्द्रवाही तहसील बहरी के अनुज रावत को 95 हजार रू. एवं ग्राम तेदुआ नं.2 तहसील सिहावल के शिवम कोरी को मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना अंतर्गत इलाज के लिए 40 हजार रू. की स्वीकृत प्रदान की है। सभी श्रमिकों को चार वर्ष के अंदर मिलेगा पक्का मकान- मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि प्रदेश में अब कोई भी श्रमिक मजबूर नहीं रहेगा। अब महुआ का फूल बिनने वाले साल का बीज बिनने वाले अचार की गुठली बिनने वाले फसल काटने वाले, गिट्टी तोड़ने, हम्माली करने वाले, ढ़ाई एकड़ से कम जमीन वाले किसान सहित सभी असंगठित श्रमिकों को शासन की योजनाओं का भरपूर लाभ दिया जायेगा। हर गरीब को जमीन मिलेगी, वन-भूमि पर पुराने कब्जाधारियों को वनाधिकार पट्टे दिये जायेगें। हर पट्टाधारी को मकान बनाने के लिये प्रधानमंत्री आवास और मुख्यमंत्री अंत्योदय योजना में वित्तीय सहायता दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले चार साल में सभी आवासहीन श्रमिकों को पक्के घर उपलब्ध करवाये जायेंगे। प्रदेष की जनता को सड़क और बिजली जैसी परेषानियों का सामना नहीं करना पडे़गा। राज्य सरकार गरीबों को मकान के लिये जमीन और प्राथमिकता से बिजली उपलब्ध कराने पर ध्यान दे रही हैै। उन्होंने कहा कि अब एक अप्रैल से पंजीकृत श्रमिकों को सिर्फ 200 प्रतिमाह फ्लेट रेट बिजली बिल का भुगतान करना होगा। श्रमिकों के लिये महत्वपूर्ण घोषणाएॅ की। उन्होंने कहा कि अब श्रमिक परिवार में गर्भ में बच्चा आने पर 6 माह से 9 माह के बीच पर उनकी माॅ के खाते में 4 हजार रूपये की राषि ट्रांसफर की जायेगी। बेटी/बेटा के जन्म पर 12 हजार रूपये अलग से दिये जायेंगे। श्रमिकों के बच्चेां की पहली कक्षा से उच्च षिक्षा तक की पूरी फीस राज्य सरकार भरेगी। श्री चैहान ने श्रमिकों को उनके कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि असंगठित श्रमिक कल्याण योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिये हर गाॅव में 5-5 लोगों की समिति भी गठित की जायेगी। महिलाओं के विरूद्ध अत्याचार सहन नहीं किया जायेगा- मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि मध्यप्रदेष के धरती पर महिलाओं के विरूद्ध अत्याचार सहन नहीं किया जायेगा यदि कोई भी व्यक्ति महिलाओं के साथ दुराचार करता है तो उसे फासी की सजा दी जानी चाहिए। श्री चैहान ने कहा कि उन्होने पुलिस को आदेष दिया है कि महिलाओं के विरूद्ध अपराध करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री ने कहा महिलाओं के सषक्तीकरण के लिए स्थानीय शासन में महिलाओं को 50 प्रतिषत का आरक्षण दिया गया है। श्री चैहान ने कहा कि प्रदेष सरकार अगले माह एक लाख नौकरियाॅ निकालने जा रही है। इन नौकरियो में महिलाओ के लिए आरक्षण की व्यवस्था रहेगी पुलिस की भर्ती मे भी महिलाओं को 33 प्रतिषत का आरक्षण दिया जायेगा । अजीविका मिषन को सुदृढ़ किया जायेगा - मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि अजीविका मिषन को बैंक लिंकेज और अन्य सुविधाओं के लिए जिला प्रषासन समुचित आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करें। उन्होने कहा कि इस वर्ष से स्कूल के ड्रेसों की सिलाई का कार्य अजीविका मिषन की बहनों द्वारा किया जायेगा। इसके साथ ही पोषण आहार भी फेडरेषन बनाकर स्वासहायता समूह की बहने बनायेगी। इस अवसर पर समुदाय स्तरीय संगठनों द्वारा आजीविका उत्पादों की भेंट मुख्यमंत्री श्री चैहान एवं उपस्थित अतिथियों को किया। इनकी रही उपस्थिति - इस अवसर पर सांसद रीती पाठक, विधायक धौहनी कुॅवर सिंह टेकाम, विधायक सीधी केदार नाथ शुक्ल, विध्य विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष सिंह , जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह, राज्य वन लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष महेष कोरी, जिला अध्यक्ष लघु वनोपज संघ रामरती, अध्यक्ष जनपद पंचायत कुसमी हीराबाई सिंह, उपाध्यक्ष राजेष सिंह, गणमान्य नागरिक लालचन्द्र गुप्ता , राजेष मिश्रा के.के. तिवारी, इन्द्रषरण सिंह, सुरेष सिंह. उपेन्द्र सिंह, पुनीत नरायण शुक्ल एमडी वन विभाग भोपाल जब्बाद हसन कमिष्नर रीवा महेष चन्द्र चैधरी, आईजी रीवा उमेष जोगा, सीसीएफ रीवा विन्सेन्ट रहीम, कलेक्टर दिलीप कुमार, पुलिस अधीक्षक मनेाज श्रीवास्तव, डीएफओ वृजेन्द्र झा, एसडीएम चुरहट अर्पित वर्मा आईएएस, एसडीएम कुसमी अनुराग तिवारी, सीईओ जनपद पंचायत एसएन शर्मा सहित अधिकारी तथा बड़ी संख्या में तेन्दूपत्ता संग्राहक एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहें। विधायक धौहनी ने कहा कि 15 वर्ष पूर्व की स्थिति को मुख्यमंत्री श्री चैहान के प्रयास से पूर्ण रूपेण बदल गई है। आज कुसमी क्षेत्र में षिक्षा के क्षेत्र में जाल विछाया जा चुका है। धौहनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दो आईटीआई स्थापित की गई है जिससे युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में लाभ प्राप्त हो रहा है मुख्यमंत्री जी के प्रयास से क्षेत्र में सिचाई की सुविधा में वृद्धि हुई है। इसके साथ ही क्षेत्र में अजीविका मिषन द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। सभी घरों में विद्युतीयकरण का कार्य प्रारंम्भ करने के लिए मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद किया। श्री टेकाम ने मुख्यमंत्री जी से क्षेत्र के विकास के लिए कुसमी में व्यवहार न्यायलय, मडवास को तहसील का दर्जा, खाम्ह घाटी में रोड उन्नयन का कार्य, मड़वास बिजली तथा टिकरी में महाविद्यालय खोलने एवं कई सिंचाई परियोजनाओं से संबंधित माॅग रखी। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने सभी माॅगों पर सकारात्मक रूप से विचार कर निर्णय लेने का आष्वासन दिया। सांसद श्रीमती पाठक ने मुख्यमंत्री जी का क्षेत्र का विकास करने के लिए बहुत धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चैहान बहुत संवेदनषीलता के साथ हर वर्ग के विकास के लिए कार्य किया है। तथा उनके सहयोग से सीधी क्षेत्र निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है।