enewsmp.com
Home सीधी दर्पण भारी भरकम काफिले के साथ रेल को हरी झंडी दिखाने पहुंची सीधी सांसद...

भारी भरकम काफिले के साथ रेल को हरी झंडी दिखाने पहुंची सीधी सांसद...

सीधी/पथरौला(ईन्यूज यमपी):-मडवास रेलवे स्टेशन पर आज निजामुद्दीन(दिल्ली) से चलकर सिंगरौली जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने सीधी संसदीय क्षेत्र की सांसद रीति पाठक भारी भरकम काफिले के साथ पहुंची। क्षेत्रीय लोगों के द्वारा पूरे जोश के साथ मडवास स्टेशन पर स्वागत किया गया। सांसद ने अपने उद्ववोधन मे कहा सांसद बनने के बाद मेरी पहली प्राथमिकता थी दिल्ली और भोपाल के लिए रेल चलाना था। रेल चलने इस क्षेत्र की जनता को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा की आज इस क्षेत्र की जनता का दिल्ली और भोपाल जाने का सबसे बडा सपना साकार करने मे भारतीय जनता पार्टी को सफलता प्राप्त हुई है। ग्रामीणों द्वारा स्टेशन परिसर मे यात्री प्रतिक्षालय, बेटिंग हाल, रेस्ट हाउस, स्टैण्ड, पेय जल, रिजर्वेशन काउन्टर, जैसी महत्वपूर्ण सुबिधाओं की मांग की। सांसद द्वारा स्टेशन परिसर मे बैठने के लिए सांसद मद से कुर्सीयां देने की घोषणा मंच के माध्यम से की गई। उक्त कार्यक्रम के बीच मे ही रेलवे प्रशासन द्वारा ये भी घोषणा की गयी की आज से ही सिंगरौली भोपाल ट्रेन का ठहराव भी मडवास मे होगा जो रात 10 बजे आयेगी। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रेलवे की एडीआरयम अंजू सुरेन्द्र मोहनपुरिया, सीनियर डीसीएम आनन्द कुमार , यातायात निरीक्षक एपी पाण्डेय, सीसी आई यचके शुक्ला, रेलवे इंटेलिजेंस पुष्पेन्द्र सिंह, असिस्टेंट कमान्डेंट पीयन संसोर, आरपीएफ टीआई यनकेजे आरयन कटारिया, चौकी प्रभारी बरगंवा महाबीर सिंह,धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, जिलाध्यक्ष भाजपा लालचन्द्र गुप्ता, उपाध्यक्ष यूके श्रीवास्तव, प्रमोद द्विवेदी, मार्तण्ड चतुर्वेदी, मो.शाबिर, अंशुमान तिवारी, कृष्ण लाल पयासी, रोहणी रमन मिश्रा, प्रदीप तिवारी, ब्यासमुनि द्विवेदी,कमलेश्वर तिवारी, मारकण्डेय मिश्रा, राममणि शुक्ल, गंगा शुक्ला, उग्र प्रकाश तिवारी, राकेश रोशन गुप्ता, उमेश शुक्ला, मो. लकी. मो.विक्की,अखिलेश पाण्डेय सहित तकरीबन पांच सैकडा लोग उपस्थित रहे। वहीं सुरक्षा। व्यवस्था मे मडवास चौकी प्रभारी शेर अली कुरैशी अपनी के साथ मुस्तैदी से डटे रहे। तथा आये हुये अतिथियों का आभार विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने व्याक्त किया।

Share:

Leave a Comment