enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बाणभट्ट कला संस्कृत संरक्षण ट्रस्ट पब्लिक ट्रस्ट के रूप में पंजीकृत

बाणभट्ट कला संस्कृत संरक्षण ट्रस्ट पब्लिक ट्रस्ट के रूप में पंजीकृत

सीधी(ईन्यूज एमपी)- पंजीकृत एवं पब्लिक ट्रस्ट आॅफीसर तथा उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास शैलेन्द्र सिंह ने आदेष जारी कर बाणभट्ट कला संस्कृत संरक्षण (न्यास) ट्रस्ट सीधी को म.प्र. लोक न्यास अधिनियम 1951 के अंतर्गत पब्लिक ट्रस्ट के रूप में पंजीकृत किया है।
श्री सिंह ने बताया कि आवेदक बाण भट्ट कला संस्कृत संरक्षण (न्यास) के प्रतिनिधि पं. केदारनाथ शुक्ल की ओर से कार्यालय की ओर ट्रस्ट के पंजीयन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसके लिए जारी आम इष्तहार पर या राजपत्र के प्रकाषन पर किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं प्राप्त हुई।
श्री सिंह ने बताया कि न्यास विलेख एवं उसके समर्थन में दिये गये शपथ पत्र के अवलोकन से स्पष्ट है कि सभी न्याससी दान पुण्य के उद्देष्य से लोक हित में बाण भट्ट कला संस्कृत संरक्षण (न्यास) ट्रस्ट की स्थापना करना चाहते है। न्यास की स्थापना करने वाले प्रमुख पं. केदारनाथ शुक्ल द्वारा अपनी सम्पत्ति 11000 रूपये ट्रस्ट में दी जा रही है, जिसमें कोई दुरथि संधि प्रतीत नही हो रही है। सम्पत्ति से संबंधित दस्तावेजो का परीक्षण किया गया जो प्रथम दृष्टया सही होना पाया गया। ट्रस्ट के पंजीयन में कोई विधिक या अन्य अडचन नही प्रतीत हो रही है।

Share:

Leave a Comment