enewsmp.com
Home क्राइम रेस्टोरेंट में जमकर चले चाकू, दो युवक गंभीर.......

रेस्टोरेंट में जमकर चले चाकू, दो युवक गंभीर.......

दिल्ली ( ईन्यूज़ एमपी ) - दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में जमकर चाकू चले. इस दौरान दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन दोनों को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. झगड़े की वजह आपसी रंजिश बताया जा रहा है.

घटना शनिवार की रात करीब 9 बजे की है. पुलिस के मुताबिक यह खूनी संघर्ष महरौली के दो गुटों के बीच हुआ. दोनों ही गुट आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं. दरअसल, थाने से चंद कदमों की दूरी पर ही एक रेस्टोरेंट है. शनिवार की रात आकाश, प्रवीन, डीके और विकास नामक युवक इस रेस्टोरेंट में बैठे थे.

तभी करीब 9 बजे शिकारी, दीपक, मनीष, मोहित और रौशन नामक 5 लड़के अचानक वहां घुस गए और उन्होंने पहले से वहां बैठे आकाश, प्रवीन, डीके और विकास पर चाकू से हमला कर दिया. हमलावर लड़कों के सिर पर खून सवार था. उन्होंने आकाश और प्रवीण के पेट में एक के बाद एक चाकू से कई वार किए. इन दोनों युवकों को अधमरा कर पांचों हमलावर वहां से फरार हो गए.

आकाश और प्रवीण को उनके दोस्तों ने फौरन ऑटो से अस्पताल पहुंचाया. एम्स ट्रॉमा सेंटर में दोनों लड़कों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक आकाश और प्रवीण को ICU में रखा गया है. घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस के तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए.

अब मामले की जांच की जा रही है. पुलिस इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके. हालांकि पुलिस इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है.

Share:

Leave a Comment