enewsmp.com
Home सीधी दर्पण 4844 हितग्राहियों को अंत्योदय मेले मे मिला हितलाभ...

4844 हितग्राहियों को अंत्योदय मेले मे मिला हितलाभ...

सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) -नागरिकों को लाभ दिलाने के लिए शासन बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनाएं बनाती है लेकिन इनकी उपयोगिता तभी है जब इसका लाभ सुदूर ग्रामीण/आदिवासी अंचलों में समाज के अंतिम छोर में खडे व्यक्ति को उसका लाभ प्राप्त हो। इसको संभव बनाने के लिए शासन प्रत्येक विकासखण्ड में अन्त्योदय मेले का आयोजन करती है। इसी प्रकार के एक अन्त्योदय मेले का आयोजन कुसमी में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में 16 फरवरी को किया गया।
अन्त्योदय मेले में 4844 हितग्राहियो को शासन की कई महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास जनपद पंचायत कुसमी द्वारा 2594 हितग्राहियों को 248212200 रूपये, महिला बाल विकास विभाग द्वारा 278 हितग्राहियों को 32804000 रूपये, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1479 हितग्राहियों को 2354400 रूपयें, उद्यानिकी विभाग द्वारा 90 हितग्राहियों को 1350 रूपये, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा 199 हितग्राहियों को 5490000 रूपये, वन विभाग द्वारा 69 हितग्राहियों को 391400रूपये, कृषि एवं किसान कल्याण द्वारा 24 हितग्राहियों को 216480 रूपये, सहकारिता विभाग द्वारा 6 हितग्राहियों को 320000 रूपये, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 85 हितग्राहियों को 204000 रूपये, बैंको द्वारा 10 हितग्राहियों को 280000 रूपये, राजस्व विभाग द्वारा 6376890 रूपये तथा उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें द्वारा 10 हितग्राहियों को 371740 रूपये की योजनाओं से लाभांवित किया गया।
राज्य शासन द्वारा शासन की कार्यप्रणाली को अधिक विकासोन्मुखी, जनकल्याणकारी, संवेदनशाील, भेदभाव रहित एवं भ्रष्टाचार से मुक्त करनें के लिए सुराज मिशन के क्रियान्वयन का निर्णय लेने के फलस्वरूप प्रत्येक विकासखण्ड में माह में एक बार लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया जाता है। शिविर में हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करने के साथ-साथ व्यक्तिगत समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है। लोक कल्याण शिविरों के माध्यम से हितग्राहियों को उनके निकट ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो जाता है। यह कार्यक्रम जनजागरूकता का भी कार्य करता है। जानकारी के अभाव में सामान्य लोग योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रह जायें, इसमें भी शिविर महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं।
लोगों को तत्काल लाभ दिलाना लोक कल्याण शिविर एवं अन्त्योदय मेले का उद्देश्य है- धौहनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुॅचाना ही अन्त्योदय मेले और लोक कल्याण शिविर का उद्देश्य हैं। श्री टेकाम ने कहा कि यह एक कामकाजी मेला है जहाॅ हितग्राहियों को सभी स्थलों में जाकर शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करनी चाहिए तथा उनका लाभ प्राप्त करना चाहिए। यह मेला आपकी समस्याओं का निराकरण करने का माध्यम है। जगरूकता से ही समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है, अतः आप न केवल अपनी समस्याओं का निराकरण कराये बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी शासन की योजनाओं से लाभान्वित करें।
15 व्यक्तियों को निःशक्तता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए - शिविर में 15 व्यक्तियों की जाॅच जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा कर निःशक्तता प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। शिविर में व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर लगभग 320 व्यक्तियों का निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया हैं।
98 छात्र/छात्राओं को निःषुल्क साइकिल का वितरण किया गया- लोककल्याण शिविर में कक्षा 9वीं में अध्ययनरत 35 छात्रों तथा 63 छात्राओं कुल 98 विद्यार्थियों को निःशुक्ल साइकिल का वितरण किया गया।
278 लाडलियों को दिया गया लाडली लक्ष्मी का लाभ- शिविर में बाल विकास परियोजना कुसमी अंतर्गत 278 बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ प्रदान कर प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
शेष नरायण सिंह को मिला सर्वोत्तम मत्स्य पालक का पुरस्कार - मत्स्य पालन विभाग द्वारा ग्राम करवाही विकासखण्ड कुसमी के शेष नारायण सिंह पिता अंशुराखन सिंह को मत्स्य पालन का सर्वोत्तम कृषक का पुरस्कार प्रदान किया गया।
04 व्यक्तियों को ट्राइसाइकल का वितरण किया गया- अन्त्योदय शिविर में 04 निःशक्त व्यक्तियों को ट्राइसाइकल का वितरण किया गया।
38 हितग्राहियों को उज्ज्वला योजना अंतर्गत गैस कनेक्शन प्रदान किया गया - शिविर में 38 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजनातर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए।
शिविर में कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनपद पंचायत विभाग, पशुपालन विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। शिविर में सभी विभागों द्वारा अपने स्टाल लगाये गये थे जिसमें उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों ने हितग्राहियों को शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की तथा लोगों की व्यक्तिगत समस्याओं/शिकायतों का निराकरण किया।
लोक कल्याण शिविर में जनपद अध्यक्ष हीराबाई सिंह, जनपद उपाध्यक्ष राजेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य शेषमणि पनिका, अन्त्योदय समिति के अध्यक्ष रामानुज पनाड़िया, उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग ए.के. झा, एस.डी.एम. अनुराग तिवारी, सी.ई.ओ. जनपद पंचायत एस.एन. द्विवेदी सहित जनप्रतिनिधि , जिला स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।
फरवरी और मार्च में सभी विकासखण्डों में होगा अन्त्योदय मेंले का आयोजन - उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग ए.के. झा ने जानकारी दी है कि 21 फरवरी को मझौली, 9 मार्च को सिहावल, 17 मार्च को रामपुर नैकिन तथा 22 मार्च को सीधी में अन्त्योदय मेले का आयोजन किया जायेगा।

Share:

Leave a Comment