enewsmp.com
Home सीधी दर्पण खड्डी में हुआ विधायक कप प्रतियोगिता का आयोजन

खड्डी में हुआ विधायक कप प्रतियोगिता का आयोजन

सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - प्रदीप शेण्डे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सीधी ने जानकारी दी है कि खेल और युवा कल्याण विभाग सीधी द्वारा विधानसभा क्षेत्र चुरहट में विधायक कप खेल प्रतियोगिता दिनांक 15 एवं 16 फरवरी 2018 तक दो दिवसीय आयोजन ग्रामीण स्टेडियम खड्डी के मैदान में किया गया। पुरूष वर्ग में वालीवाल एवं महिला वर्ग में कबड्डी खेल का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विधानसभा क्षेत्र की वालीवाल की 07 एवं कबड्डी की 04 टीमों ने भाग लेकर उत्साहपूर्वक आनन्द लेते हुये उत्कृष्ट खेलों का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक अजय सिंह राहुल भैया ने सभी टीम के खिलाड़ियों एवं दर्शको को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा कहा कि चुरहट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खड्डी में खेलों का आयोजन किया गया जिसमें सभी खिलाडियों ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया। उपविजेता टीम का हौसला बढ़ाते हुये श्री सिंह ने कहा कि आपसे थोड़ी चूक हो गई अन्यथा आप मैच जीत जाते आप ऐसा न सोचे कि हम मैच हारे है बल्कि आप आने वाले समय में जीत प्राप्त करेंगे।
विधायक कप प्रतियोगिता पुरूष वर्ग वालीवाल में हनुमानगढ़ प्रथम, टकटैया द्वितीय एवं पोस्ता तृतीय स्थान पर महिला वर्ग कबड्डी में खड्डी कला प्रथम, चुरहट द्वितीय एवं बरौ तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को विधायक द्वारा विधायक कप ट्राफी, मेडल, प्रमाण-पत्र एवं विजेता उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता के निर्णायक बृजेन्द्र सिंह, मानिन्द शेर अली खान, जिला खेल प्रशिक्षक, कृष्णानन्द मिश्रा, जयबीरसिंह ब्लाक समन्वयक, ललिता साकेत समन्वयक, विष्णुसिंह सेंगर रहे।
प्रदीप शेण्डे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी) सीधी ने जानकारी दी कि शासन के निर्देशानुसार खेलों में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से युवाओं को सहभागी बनाने एवं खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विधायक कप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विधानसभा क्षेत्र की वालीवाल एवं कबड्डी की कुल 11 टीमों ने भाग लेकर आपसी सामंजस्य के साथ खिलाड़ी भावना का परिचय देते हुये उत्कृष्ट खेलों का प्रदर्शन किया। विधायक कप प्रतियोगिता कार्यक्रम सफल रहा। भारी संख्या में खिलाड़ी, खेलप्रेमी, दर्शकगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान प्रदान किये।

Share:

Leave a Comment