सीधी/पथरौला(ईन्यूज एमपी)-जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों की हालत इन दिनों काफी दयनीय होती जा रही है वैसे भी जिले के अधिकांश प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केन्द्रों का ताला हमेषा ही बंद रहता है खुले भी तो टीकाकरण यानी मंगलवार के दिन वांकी दिनों में तो मैदानी अमला भी क्षेत्र से नदारद पाये जाते है साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक की कमी पूरी ही नही हो रही है किन्तु जिन स्वास्थ्य केन्द्रों में नर्स व फार्मासिस्ट किसी तरह से आने वाले ग्रामीणों की देखभाल व दवाइयां आदि देते है तो उन स्वाष्थ्य केन्द्रों को बुनियादी सुबिधाओं से काफी दूर रखा जाता है। इतना ही नही पानी व बिजली जैसी महत्वपूर्ण सुबिधायें भी स्वास्थ्य महकमें के द्वारा उपलब्ध नही करायी जा रही है। ऐसा ही एक मामला विगत दिवस प्रकाश में आया है जिले अन्र्तगत आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुशमी में संचालित प्राथमिक स्वाष्थ्य केन्द्र पोंडी ;बस्तुआद्ध का जहां आने वाले मारिजों सहित विभागीय अमले को दूषित पानी पीना पडता है। बताया गया कि अस्पताल में पानी की सुबिधा के लिये बकायदा अन्दर तक पाइप लाइन की फिटिंग करवायी गयी है साथ ही पानी टंकी का निर्माण भी करवाया गया है कुछ दिनों तक यह सुबिधा बहाल भी थी, किन्तु काफी दिनों से यह सुबिधा मरम्मत नहीं कराये जानें के कारण बदहाली के दौर से गुजर रही है। लिहाजा यहां पदस्थ स्टाप सहित आनें वाले ग्रामीणों को पास में स्थिित कुंयें का पानी गंदा पानी पीने को विबस है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पानी के लिये लगाई गई पाइप लाइन की मरम्मत के लिये विभाग द्वारा बजट भी भेज दिया गया है किन्तु बीएमओ कुशमी की उदासीनता के कारण मरम्मत का कार्य नहीं कराया गया। बताया गया कि अस्पताल स्थित एक कुंआ है जिसकी सफाई कई सालों से नहीं हुई उसी कुंआ का पानी उपयोग करते है और जब आला अधिकारी आते है और उसी कुंये का पानी दिया जाता है तो भडक जाते है। बिजली काटनें मिल चुकी है नोटिषः-प्राथमिक स्वाष्थ्य केन्द्र पोंडी में पदस्थ कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि अभी तो महज पानी की ही किल्लत झेलनी पडती है आगे आने वाले गर्मी के दिनों में बिजली की समस्या भी झेलनी पड सकती है। बताया गया कि विद्युत विभाग के द्वारा बिल जमा नहीं होने के कारण विद्युत कनेक्षन काटने का नोटिष थमा दिया गया है यदि तत्काल बकाया बिजली बिल जमा नहीं किया गया तों अस्पताल का कनेक्षन भी काट दिया जायेगा। फोन सुबिधा सो पीषः-ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि अस्पताल में जो टेेलीफोन का डिब्बा रखा है वह महज षो पीष साबित हो रहा है बताया गया कि फोन की सुबिधा नही होनें के कारण लोंगों को जननी एक्सप्रेस आदि की सुबिधा नहीं ले पाते। ग्रामीणों के द्वारा जिला कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुये अस्पताल की आवष्यक सुबिधायें बहाल करानें की गुहार लगाई है।