सीधी -विंध्य विकास प्राधिकरण अध्यक्ष सुभाष सिंह के मुख्य आतिथ्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआं में मध्यप्रदेश शासन की निःशुल्क साइकिल वितरण योजना अंतर्गत छात्र छात्राओं को साईकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि विंध्य विकास प्राधिकरण अध्यक्ष सुभाष सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि सुभाष सिंह का विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य महेंद्र पांडे ,आजाद अध्यापक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी ,जनशिक्षक योगेश पांडे ,अरुण पांडे द्वारा माल्यार्पण एवं स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया ।छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए विंध्य विकास प्राधिकरण अध्यक्ष सुभाष सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा चलाई जा रही छात्रों के कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला और छात्रों के अध्ययन में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं आने का आश्वासन छात्रों को दिया गया ।आजाद अध्यापक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने अपने उद्बोधन में निशुल्क गणवेश, मध्यान्ह भोजन ,पुस्तक वितरण ,छात्रवृत्ति योजना, साइकिल वितरण पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश के सहृदयी और शिक्षा के प्रति सतत् चिंतनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के अध्यापकों को शिक्षा विभाग में संविलियन की घोषणा के प्रति विंध्य विकास प्राधिकरण अध्यक्ष सुभाष सिंह के माध्यम से आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि आजाद अध्यापक संघ प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में छात्रों को गुणवत्तायुक्त बेहतर शिक्षा और संस्कार देने के लिए संकल्पित है। कार्यक्रम में दिनकर पटेल सरपंच अमरनाथ पांडे गिरधारी लाल साकेत हरिचरण पटेल सोमनाथ साकेत संतोष मिश्रा अशोक मिश्रा निर्मला तिवारी राजश्री साकेत राम विश्वास पांडे प्रवीण मिश्र मुरली कोल मुनेश कोरी तथा अभिभावक एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे