छिन्दवाड़ा ( ईन्यूज़ एमपी ) - जिले भर में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ था । जिले के विभिन्न इलाकों ने हल्की बूंदा बांदी के समाचार लगातर मिल रहे है । आसमान में बादल सुबह से ही आच्छदित थे । वही दोपहर बाद सौसर विकासखंड के ग्राम पिपला नारायनवार में हल्की बूंदाबांदी के साथ बादलो की तेज गड़गड़ाहट के साथ आसमान से आफत आकाशिय बिजली के रूप में गिरने से 13 मवेशी व 3 बकरियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई |