enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सेहरा बांध में पानी की कमी से सूख रही फसल किसान चिंतित......

सेहरा बांध में पानी की कमी से सूख रही फसल किसान चिंतित......

सीधी/पथरौला ( ईन्यूज़ एमपी ) मझौली जनपद अंतर्गत सेहरा बांध में पानी की कमी के कारण विभाग द्वारा किसानों को महज एक बार ही पानी दिया गया है जिससे किसान पलेवा के साथ बोवाई तो कर लिया किन्तु अब पानी बांध से नहीं दिया जायेगा ये सोच कर किसान काफी चिंतित से दिख रहे है। सेहरा बांध के पानी से आधारित सिरौली, दादर,
बनियाटोला, डांगा, डांगी, जोबा, बरूहा, आदि दर्जन भर गांव का भ्रमण कर जायजा लेने के साथ ही सुमित द्विवेदी, दसमत सिंह, राजेन्द्र केवट, मोहसिम खान, रामाधरा गुप्ता, रामसुन्दर गुप्ता, हीरा सिंह आदि किसानों से बातचीत की गयी जिसमें किसानों के द्वारा अपनी फसल दिखाते हुये बताया गया कि पिछले साल कम वारिष होनें के कारण जहां बांध में
पानी नहीं है वहीं कुंऐ सहित बोर में भी पानी नहीं है एक बार सेहरा बांध का पानी छोडा गया था जिससे बोनी तो हो गयी किन्तु अब पानी भी नहीं है और तेज धूप के कारण फसलें सूखने लगी है अभी से जमीन फटने सी लगी है। बातचीत के दौरान क्षेत्र के कई युवा किसानों के द्वारा बताया गया कि जिनके पास पानी की थोडी बहुत सुविधा भी है तो भी विजली के कम मिलने के कारण समय पर खेतों को पानी नही दे पाते एक तो बिजली नहीं रहती और जब रहती भी है तो सही
बोल्टेज नहीं रहता किसानों के द्वारा बताया गया की लो बोल्टेज की समस्या के कारण भी सिंचाई का कार्य प्रभावित हो रहा है किन्तु विद्युत विभाग लो बोल्टेज की समस्या पर ध्यान नही नहीं दे रहा। किसानों द्वारा बताया गया कि अब एक भगवान का ही सहारा है यदि बीच में बारिष नहीं हुयी तो पलायन की स्थित आ जायेगी अन्यथा परिवार के भरण पोषण
में दिक्कतों का सामना करना पडेगा। बताया गया कि अब सिंचाई से ज्यादा चिंता पीने के पानी की है क्योंकि हैण्डपम्प व कुआं अभी से दम तोडनें लगे है।

Share:

Leave a Comment