सीधी(ईन्यूज एमपी )- पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारो का अनुकरण करते हुए भारतीय जनता पार्टी आज देश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित हुई है। जिनका यह उद्देश्य रहा है कि अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति का विकास हो। उनकी इसी सोच को केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार आत्मसात करते हुए कई रोजगारोन्मुखी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसके लिए म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के संचालन के साथ-साथ रिक्शा एवं हांथठेला चालकों के सर्वांगीण विकास हेतु दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इन लोक कल्याणकारी योजनाओं के तहत पंजीकृत हितग्राहियों को ऋण प्रदान किया जाता है किन्तु कुछ हितग्राहियों द्वारा योजनाओं का दुरूपयोग करने से अन्य हितग्राही को इसका लाभ लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। मेरा कहना है कि हितग्राही योजनाओं का दुरूपयोग न करें बल्कि उसका सदुपयोग करें। उक्त बातें आज बुधवार 31 जनवरी को मानस भवन सीधी में नगर पालिका परिषद सीधी द्वारा आयोजित रिक्शा हांथठेला चालक दिवस पर मुख्य अतिथि की आसंदी से बालते हुए नपा अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मुन्नू द्वारा कही गई। उन्होने आग कहा कि भाजपा की सरकार जन्म से लेकर अंतिम संस्कार तक की योजनाएं संचालित किए हुए है। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित जनों को जहां योजनाओं की जानकारी देते हुए उसके लाभ लेने की बात कही वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को साकार रूप प्रदान करने के लिए न हम गंदी करेंगे, न गंदगी करने देंगे की शपथ दिलाई गई। इसके पूर्व अपने स्वागत भाषण में डाॅ.अमर सिंह परिहार मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि महोदय, उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों एवं रिक्शा-हांथठेला चालकों का स्वागत किया गया तथा रिक्शा-हांथठेला चालकों के हित में नपा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। इसी कड़ी में मनमोहन सिंह पार्षद वार्ड 23 द्वारा स्वच्छ सीधी, स्वस्थ सीधी रखने हेतु सभी से अपील की गई। कार्यक्रम में अग्रणी बैंक से पधारे एल.पी. शुक्ला द्वारा वित्त एवं ऋण सम्बंधी तथा बैंक लेन-देन की छोटी-छोटी बारीकियों को बताया गया साथ ही खातों को एक्टिव करने प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना जो मात्र 12 रू. सालाना प्रीमियम पर 02.00 लाख तक एक्सीडेंटल बीमा तथा जीवन ज्योति योजना 330 रू. सालाना में 02.00 लाख का जीवन बीमा यानी एक रू. प्रतिदिन से कम में 04.00 लाख का बीमा सुरक्षा परिवार को प्राप्त हो जाता है के बारे में बताया गया साथ ही लोगों से नशावृत्ति छोड़ने की अपील की गई। सिटी मिशन मैनजर मनोज चैबे द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में रिक्शा-हांथठेला चालकों की भूमिका के बारे में विस्तार से चर्चा की गई एवं मंच का संचालन कर रहे योगेश सिंह तिवारी सिटी मिशन मैनेजर द्वारा रिक्शा-हांथठेला चालको के हित में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा किए जाने वाले प्रयास एवं योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर ममता काशी केवट पार्षद वार्ड 04, रीता सोनी मनोनीत पार्षद नपा सीधी, भैयालाल गुप्ता समाज सेवी, न.पा. सीधी के इंजीनियर बी.के. तिवारी, पवन कुमार सिंह, राकेश सिंह, लक्ष्मीकांत शुक्ला, आकाश गुप्ता, वंशराज सिंह, विजय सिंह, रामू नापित, विमलेश वर्मा के साथ भारी संख्या में रिक्शा हांथठेला चालक उपस्थित रहे।