enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जिला चिकित्सालय में होगी कटे फटे होट एवं तालू की सर्जरी

जिला चिकित्सालय में होगी कटे फटे होट एवं तालू की सर्जरी

सीधी (ईन्यूज एमपी )- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ व्ही बी सिंह बघेल ने बताया कि जिला चिकित्सालय परिसर में 01 फरवरी 2018 को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्र्तगत 0 से 18 वर्ष के बच्चों एवं राज्य बीमारी सहायता अन्र्तगत बी.पी.एल परिवारों के गम्भीर बीमारी से ग्रसित हितग्राहियों का चिन्हांकन किया जायेगा। एवं तत्काल सम्बन्धित बीमारी का स्टीमेट बारह से आये हुए हास्पिटल द्वारा दिया जावेगा। एवं हितग्राही का प्रकरण तैयार कर इलाज के लिए भेजा जायेगा।
श्री बघेल ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्र्तगत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों का न्यूरल टयूब डिफेक्ट, जन्मजात गूगे/बहरे, हृदय रोग, टेढे पैर, कटे होट, एवं फटे तालू, भैंगापन जन्मजात मोतियाबिन्द आदि बीमारियांे का चिन्हांकन कर इलाज कराया जायेगा।
श्री सिंह ने बताया कि राज्य बीमारी सहायता अन्र्तगत कैंसर, सर्जरी, किमो थैरेपी, रेडियों थैरेपी, हृदय शल्य क्रिया, रीनल सर्जरी एवं रीनल ट्रान्सप्लांट, घुटना बदलना, हिमज्वांटि रिपलेसमंेट, वक्षरोग शल्य क्रिया, ब्रेन सर्जरी, रेटिनलडिटैचमंेट, बांझ पन आदि का चिन्हांकन कर इलाज कराया जायेगा।
उक्त बीमारियों के चिन्हांकन के लिए सिटी हाॅस्पिटल जबलपुर, स्वास्तिक हाॅस्पिटल जबलपुर, कुणाल हाॅस्पिटल नागपुर, आशीष हाॅस्पिटल जबलपुर, सेल्बी हाॅस्पिटल जबलपुर, मेदांता हाॅस्पिटल इंन्दौर, रसेन्द्र मेमोरियल सतना, श्यामशाह मेडिकल कालेज रीवा, जामदार हाॅस्पिटल जबलपुर, बिसोनिया हाॅस्पिटल भोपाल, लाहोटी हाॅस्पिटल भोपाल, लेकसिटी हाॅस्पिटल भोपाल, दुबे सर्जीकल हाॅस्पिटल जबलपुर, टेस्टटयूब बेबी सेन्टर भोपाल हाॅस्पिटल शिविर हेतु उपस्थित होगें।

Share:

Leave a Comment