सीधी (ईन्यूज एमपी) - कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार दिनांक 29/01/18 को शा.उ.मा.वि.उमरिया मे जनजातीय कार्य विभाग के सहायक संचालक *डॉ.डी.के.द्विवेदी* ने छात्र/छात्राओं को 12वीं की परीक्षा मे 85प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया । उन्होने कहा कि इसके लिये संकल्प लेने एवं इच्छा शक्ति को दृढ करने की आवश्यकता है । शा.उ.मा.वि.उमरिया जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित स्कूल है,जहाँ पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सर्वाधिक बच्चे अध्ययनरत हैं,उनके लिये माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने *मेधावी* छात्र प्रोत्साहन योजना का लाभ देने के लिये 12वीं की परीक्षा मे *75प्रतिशत* अंक कर दिया है। निश्चित रूप से जनजातीय बच्चे इससे लाभान्वित होंगे । प्रेरणा संवाद मे छात्र/छात्राएँ बढ चढकर हिस्सा लिये। छात्रों को अधिकाधिक अंक लाने के कई तरीके बताये गये। उन्होंने कई टापर विद्यार्थियो का जिक्र करते हुए उनके द्वारा अधिक अंक लाने का टिप्स बताया । छात्रों से भी उनकी कठिनाइयों के बारे मे जाना गया। सभी की एक ही समस्या थी ,नियमित स्टाफ की कमी। फिर भी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति से पठन-पाठन बाधित नही है। अधिकांश छात्र/छात्राएँ 75प्रतिशत/85प्रतिशत अंक लाने को संकल्पित दिखे।