सीधी/पथरौला(ईन्यूज एमपी)-मझौली जनपद अन्र्तगत संकुल केन्द्र टिकरी के पूर्व माध्यमिक शाला धनसेर केस्कूल प्रबंधन के उपर ग्रामीणों द्वारा कई गंभीर आरोप लगातें हुये बताया कि वर्ष 2011 में सौचालय निर्माण की राशि शासन द्वारा स्वीकृत की गयी थी जिसे दिनांक 14/09/2011 को चेक क्रमांक 349569 के जरिये रूपये 56,500;छप्पन हजार पांच सौ रूपयेद्ध इलाहाबाद बैंक की शाखा मझौली से स्कूल प्रबंधन ने आहरित कर सौचालय का निर्माण न करवाते हुये शासन की राशि अपने निजी उपयोग में व्यय की गयी। इतना ही नहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा अपनी काली करतूत छिपानें की नियति से पूर्व में शिक्षक पालक संघ के अध्यक्ष के द्वारा निर्माण कराये गये पुराने सौचालय को ही रंग रोदन करवा दिया गया किन्तु वो शौचालय उपयोग के काबिल नहीं होने के कारण छा़त्र/छात्राओं को आज भी शौच करनें अन्यत्र खुले स्थानों में जाना पडता है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्र/छात्राओं को शासन द्वारा दी जानें वाली निःशुल्क सायकल, समेकित छात्रवृत्ति, गणवेश, तथा निर्धन छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं के लाभ से वंचित रखा गया है जबकि अपात्रों को भरपूर लाभ देने का आरोप भी ग्रामीणों द्वारा लगाया गया है। शिकायतों का नहीं हुआ असरः-ग्रामीणों में रामसजीवन पाणडेय, रामखेलावन कुशवाहा, अंजनी पयासी, प्रसन्न द्विवेदी, रामप्रकाश कुशवाहा, ओमप्रकाश शुक्ला, अमरनाथ तिवारी, सहित दर्जन भर लोंगों के द्वारा बताया गया कि हम लोगों के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी मझौली से लेकर कलेक्टर, कमिश्नर, जिला शिक्षा अधिकारी, सांसद विधायक विधायक सहित 02/09/2014 को मध्यप्रदेश शासन जन शिकायत निवारण विभाग में पीजी/299442/2014 आवेदक रामसजीवन पाण्डेय तथा कलेक्टर जनसुनवाई दिनांक 20/08/2013 क्र0 5364, दिनांक 17/06/2013 क्रं0 8041, दिनांक 15/07/2014 क्रं0 9802 सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से किसी सक्षम अधिकारी से जांच कराये जानें की मांग की लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।