भोपाल (ईन्यूज एमपी ) पंचायत सचिव संगठन और 23 हज़ार पंचायत सचिवों के 03 वर्ष से लगातार अथक प्रयाशों, हड़तालों, रैलियों, धरना-ज्ञापनों,लगातार किये जा रहे मुख्यमंत्री,पंचायत मंत्री के स्वागतों का परिणाम अब छटवे वेतनमान के कगार पर है इस मामले में मुख्यमंत्री के सचिवालय की ओर से पंचायत संगठन को हरी झंडी मिल गई है .....?
मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एस. के. मिश्र द्वारा तंय कार्यक्रम के मुताबिक 31 की शाम सीएम हाउस में सचिवों का एक बड़ा जमावड़ा होगा । समझा जाता है कि पंचायत सचिव संगठन की एकता पर सरकार अब 31जनवरी की शाम शिक्षकों की भांति हरी झंडी दिखा देगी ....?
अब यंहां सिर्फ जरूरत है पंचायत सचिव संगठन के मुखिया दिनेश शर्मा की अगुआई में प्रदेश के उन सभी 23000 सचिवों को एकसूत्र में स्थापित होगें ताकि सरकार आपकी एकता के आगे कोई ठोस कदम उठा सके ।
हमारे भोपाल संवाददाता ने बताया है कि सचिवों का दूसरा धड़ सरकार के साथ दूरिंया वनाने में तुला है , भाजपा के तथाकथित कद्वावर नेताओं के सहारे आयोजन को नाकाम करने की पुरजोर कोशिशें की जा रही है । हलाकि अबकी बार विरोधी परास्त हो सकते हैं सरकार के सूत्रों की माने तो 31 की शाम सरकार सचिव हितैषी फैंसला करेगी ....?