enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में दो सालो बाद मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल

सीधी में दो सालो बाद मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल

सीधी (ईन्यूज एमपी)-इन्द्रवती नाट्य समिति एवं जिला प्रषासन के द्वारा तीन दिवसीय सीधी लोक रंग महोत्सव का आयोजन 27 जनवरी से 29 जनवरी तक पूजा पार्क एवं मानस भवन में किया जायेगा।
यह सभी के सक्रिय सहयोग से लोक कलाओं और संस्कृतियों को एक जगह प्रस्तुत व संरक्षण सर्वधन करने का प्रयास है। सिद्धिभूमि सीधी में 151 इन्द्रवती लोक कला ग्राम से आ रहे 400 कलाकारों का सिद्धि बघेली बाजा के रूप में होगा। लोक कला के प्रर्दषन के साथ ही बघेली बोली को रंगमंच को सम्पूर्ण भारत वर्ष में पहचान देने वाले नाटकों का मंचन और तीन दिवसीय कला कुम्भ में देश भर से रंग दिग्गजों, कला समीक्षकों एवं वक्ताओं का आगमन होगा।
कार्यक्रम की परिकल्पना स्थानीय विधायक केदार नाथ शुक्ल (संरक्षक सीधी रंगमंच परिवार) तथा गिरजा शंकर जी के मार्गदर्षन में संयोजन नीरज कुन्देर, रोषनी प्रसाद मिश्र एवं नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा किया जा रहा है। संस्था के संरक्षक आर.बी. सिंह, अनूप मिश्रा, अखिलेष पाण्डेय तथा स्थानीय संयोजक राहुल वर्मा एवं संतोष द्विवेदी हैं।
लोक रंग महोत्सव में 27 जनवरी को सुबह 10 से 11 बजे तक उद्घाटन स्वच्छता रैली नया बस स्टैण्ड से पुराना बस स्टैण्ड तक, दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक कलावार्ता मानस भवन में, सायं 5 बजे से 7 बजे तक लोकरंग प्रस्तुति पूजा पार्क में तथा 7ः30 बजे से 9 बजे तक नाटक नरकासुर का आयोजन मानस भवन में किया जायेगा। 28 जनवरी को सुबह 10 बजे मंगलनाथ तिवारी जी के चित्रों की प्रदर्शनी का अनावरण, दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक कलावार्ता मानस भवन में, सायं 5 बजे से 7 बजे तक लोकरंग प्रस्तुति पूजा पार्क में तथा 7ः30 बजे से 9 बजे तक नाटक चिरकुमारी का आयोजन मानस भवन में किया जायेगा। 29 जनवरी को सुबह 10 बजे समापन रैली नागमंन्दिर से पटेलपुल होते हुए, बस स्टैण्ड, पूजा पार्क से कलेक्ट्रेट तक, दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक कलावार्ता मानस भवन में, सायं 5 बजे से 7 बजे तक लोकरंग प्रस्तुति पूजा पार्क में तथा 7ः30 बजे से 9 बजे तक नाटक एकलव्य का आयोजन मानस भवन में किया जायेगा।

Share:

Leave a Comment