enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कार ड्राइवर ने साढ़े तीन साल की बच्ची को कुचला, मौत

कार ड्राइवर ने साढ़े तीन साल की बच्ची को कुचला, मौत

इंदौर (ईन्यूज एमपी)- किसी को टक्कर मारकर भाग रहे कार चालक ने घर के बाहर खड़ी बच्ची को कुचल दिया। पहिये उसके सीने पर से गुजर गए, जिससे उसकी मौत हो गई। लोगों ने आधा किलोमीटर पीछा कर चालक को धर दबोचा।

खजराना पुलिस के मुताबिक दाऊदी नगर में रहने वाली साढ़े 3 साल की फरीन पिता मुजफ्फर मुलतानी घर के बाहर खड़ी थी। एक तेज रफ्तार कार (ओला कैब) गली में मुड़ी। फरीन हट पाती, उससे पहले कार ने उसे टक्कर मारकर उछाल दिया। बच्ची सड़क पर गिर पड़ी और चालक ने बच्ची को कुचल दिया। कार के पहिये बच्ची के सीने पर चढ़ गए। कान से खून निकलने लगा। घर में काम कर रही मां को जब पता चला तो वह दौड़ती हुई बाहर आई।

रहवासियों के मदद से बेटी को अस्पताल ले गई लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। फरीन के पिता फेब्रिकेशन का काम करते हैं। उन्हें फरीन के अलावा एक बेटी और है। फरीन बड़ी थी। रिश्तेदार एएस मुलतानी ने बताया कि दाऊदी नगर में 12 फीट की सड़क है। आरोपी ड्राइवर स्कूल के पास किसी को टक्कर मारकर भाग रहा था। खुद को बचाने के लिए फरीन के घर की गली में कार मोड़ दी। रफ्तार काफी तेज थी।

मोड़ पर ही फरीन का घर है। घटना से कुछ सेकंड पहले ही बच्ची बाहर आई थी। बाइक सवार दो-तीन लोगों ने करीब आधा किमी पीछा कर खिजराबाद में आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया। लोगों ने उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंपा। आरोपी ने अपना नाम जावेद निवासी तंजीम नगर बताया है।

Share:

Leave a Comment