enewsmp.com
Home सीधी दर्पण देखा है पहली बार सीधी में नेकी की दीवार

देखा है पहली बार सीधी में नेकी की दीवार

सीधी (ईन्यूज एमपी)-म.प्र. शासन ने समाज के लिए आनन्द विभाग का गठन किया है,लेकिन प्रदेश का सीधी एक ऐसा जिला है जहा पहली बार प्रशासन के हवाले से लोगो को विभाग की जानकारी प्राप्त हुई| अभी तक यह विभाग कहा भूमिगत था किसी को पता नही था हलाकि नेकी की दीवार के बहाने अंततः सीधी के लोगो को भी आनंद विभाग की जानकारी हो ही गयी |

द्वारा मनुष्य में सामाजिक सरोकार के लिए संचालित नेकी की दीवार अवधारणा में समुदाय के लोग स्वेच्छा से उनके पास संचित अनुपयोगी सामग्री को एक चिन्हित स्थान पर रखते हैं तथा उक्त सामग्री की आवश्यकता जिस किसी व्यक्ति को हो वह ले जा सकता है।
इसी क्रम में कलेक्टर कार्यालय सीधी के सामने स्थापित नेकी की दीवार में आज नगर पालिका परिषद अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मुन्नू एवं कलेक्टर दिलीप कुमार ने सामग्री एवं वस्त्र रखे, तथा सभी प्रबुद्ध नागरिकों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील की है कि वे सभी इस व्यवस्था में सहयोग करें जिससे समाज के एक बड़े वर्ग को लाभ प्राप्त हो सकेगा।
नेकी की दीवार अवधारणा में सार्वजनिक स्थलों पर एक दीवार का चयन किया जाता है वहां न्यूनतम सुविधा विकसित कर दी जाती है जिससे लोग उनके घर में उपलब्ध दैनिक उपयोग का एैसा सामान जो उन्हे आवश्यक नही है वहां पर छोड सकते हैं। कोई भी व्यक्ति जिसे वह सामान आवश्यक हो वहां से निःशुल्क तथा बिना किसी से पूछे ले जा सकता है। सामान्यतः लोग ऐसे स्थानों में कपडे, बर्तन, जूते, किताबें जैसी सामग्री छोडते हैं। आनन्द विभाग की दृष्टि में यह प्रयास सिर्फ जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता का सामान उपलब्ध कराना ही नही परन्तु यह भावनात्मक दृष्टि से Joy of Giving की गतिविधि है।
जिला नोडल आनन्द विभाग सीधी अवधेश सिंह ने जानकारी दी है कि सीधी शहर में रैन बसेरा तथा कलेक्टर कार्यालय के सामने दो नेकी की दीवार स्थापित है जहां लोग उनके पास संचित अनुपयोगी सामग्री को रख सकते हैं तथा उक्त सामग्री की आवश्यकता जिस व्यक्ति को हो वह ले जा सकता है।

Share:

Leave a Comment