enewsmp.com
Home सीधी दर्पण स्कूलों का नवीन शिक्षा सत्र अब अप्रैल से होगा शुरू....

स्कूलों का नवीन शिक्षा सत्र अब अप्रैल से होगा शुरू....

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 हेतु सतत एवं व्यापक मूल्यांकन का प्रावधान है। मूल्यांकन हेतु लर्निग आउटकम्स को आधार बनाया जाना है। राज्य शासन के आदेशानुसार नवीन शिक्षा सत्र 2018-19 माह जुलाई के स्थान पर अब 1 अप्रैल 2018 से प्रारम्भ होना है। कक्षा 1 से 8 की वार्षिक परीक्षाएं फरवरी/ मार्च 2018 में होना संभावित है।

इस आशय की जानकरी देते हुये जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सीधी डॉ.के एम द्विवेदी ने बताया कि इसके तहत सभी स्कूल प्रमुख तद्नुसार पाठ्यक्रम एवं अन्य गतिविधियां समयावधि में पूर्ण करेंगे। सतत एवं व्यापक मूल्यांकन संबंधी निर्देश गतवर्षानुसार रहेंगे।

Share:

Leave a Comment