सीधी : 13 अक्टूबर से शुरु होने वाले नवरात्र के 9 दिन में 9 शुभ मुहूर्त पड़ रहे हैं। इन 9 दिनों में ग्रहों और नक्षत्रों का ऐसा शुभ संयोग है जिसमें आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है। ये 9 नक्षत्र कारोबार, नौकरी, प्रमोशन, शादी विवाह के लिये बहुत शुभ हैं। वस्त्र, आभूषण, मकान और ज़मीन खरीदने पर ये भविष्य में अप्रत्याशित सफलता दिला सकते हैं। 13 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक 9 शुभ मुहूर्त इस प्रकार हैं- 13 अक्टूबर को पहला नवरात्र -मां शैलपुत्री की आराधना करें -प्रतिपदा तिथि में कलश स्थापना -अभिजीत मुहूर्त-11.44 AM 12.30 PM -चित्रा नक्षत्र में पार्टनरशिप से लाभ होगा -विश्वकर्मा पूजन से कारोबार में लाभ 14 अक्टूबर- पहला नवरात्र -मां शैलपुत्री की आराधना। -प्रतिपदा तिथि की वृद्धि। -स्वाति नक्षत्र में मांगलिक कार्य संभव। -खेती से जुड़े लोग करें हल रोहण। -ब्राह्मणों को भोजन कराने से आर्थिक तंगी होगी दूर। 15 अक्टूबर को दूसरा नवरात्र -मां ब्रम्हचारिणी की आराधना। -विशाखा नक्षत्र में दूसरों की मदद से लाभ। -वाहन खरीदने के लिये शुभ दिन है। -नये वस्त्र-आभूषण पहनने से माता होंगी प्रसन्न। 16 अक्टूबर को तीसरा नवरात्र मां चंद्रघंटा की आराधना करें। -रवि और सर्वार्थ सिद्ध योग सुबह 9.44 से अगली सुबह 6.27 बजे तक है। -नव वधु से रसोई आरंभ का शुभ मुहूर्त -रवि और सर्वार्थ सिद्धयोग में शुरु किये गये काम में सफलता मिलेगी। 17 अक्टूबर को चौथा नवरात्र -मां कूष्मांडा की आराधना करें। -रवि योग-6.27AM-11.43 AM -17 अक्टूबर को अनुराधा नक्षत्र में मांगलिक कार्य कर सकते हैं। -17 अक्टूबर को कर्ज़ ना लें वरना वापस करने में मुश्किल होगी। 18 अक्टूबर को पांचवां नवरात्र -स्कंदमाता की आराधना करें। -रवि और सर्वार्थ सिद्ध योग दोपहर 01.13 अगली सुबह 6.28 बजे तक -इंटरव्यू में सफलता मिलेगी। -फैक्ट्री शुरु करने के लिये शुभ मुहूर्त है। 19 अक्टूबर को छठा नवरात्र -मां कात्यायनी की आराधना करें। -रवि योग सुबह 6.28AM-2.11PM है। -19 अक्टूबर को कर्ज़ लेने से बचें और बहुत ज़रूरी हो तभी यात्रा करें। 20 अक्टूबर को सातवां नवरात्र -मां कालरात्रि की आराधना करें। -पूर्वाषाढ़ नक्षत्र में खुदाई का काम करने से गड़ा धन मिलता है। -मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिये भी सबसे शुभ मुहूर्त है। 21 अक्टूबर को आठवां नवरात्र -मां महागौरी की आराधना करें। -रवि योग दोपहर 02.20 से अगली सुबह 6.30 बजे तक है। -रवि योग में शेयर बाज़ार में निवेश से फायदा होगा। -21 अक्टूबर को खरीदी गई चीज़ से भविष्य में फायदा होगा। -नये वस्त्र-आभूषण पहनने का शुभ मुहूर्त है। 22 अक्टूबर को नौवां नवरात्र -मां सिद्धिदात्री की आराधना करें। -सुबह 11.58 बजे तक नवमी तिथि है। -22 अक्टूबर को रवि योग सुबह 6.30 से अगली सुबह 6.30 बजे तक है। -सुबह 11.58 के बाद दशमी तिथि लगेगी। -श्रवण नक्षत्र में यात्रा करने से आपको फायदा होगा।