सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जिले में 23 जनवरी 2025 को बिजली गुल रहने की खबर ने सनसनी मचा दी है। अधीक्षक अभियंता (संचा-संधा) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं. लिमिटेड के अनुसार, 220 केवी विद्युत उपकेंद्र सीधी में नवीन फीडर संयोजन के कार्य के चलते सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी। इस अवधि में 33 केवी सेमरिया, सिहावल, मड़वास जेपी-1 (बरमबाबा), और जेपी-2 (बघवारी) फीडरों से जुड़े क्षेत्रों में बिजली पूरी तरह कट जाएगी। अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि कार्य की जटिलता के आधार पर बिजली कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है। बिजली कटौती के कारण जरूरी सेवाओं पर भी असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। जनता से अपील की गई है कि वे अपने जरूरी काम पहले ही निपटा लें।