enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश ऑटो चालक की बेटी बनेगी डिप्टी कलेक्टर, 2 सगी बहनों ने भी रचा इतिहास

ऑटो चालक की बेटी बनेगी डिप्टी कलेक्टर, 2 सगी बहनों ने भी रचा इतिहास

विंध्य रीजन: एमपीपीएससी 2022 के परिणामों में रीवा की तीन बेटियों ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आयशा अंसारी, आरती सिंह परिहार और पूजा सिंह परिहार ने अपनी मेहनत से न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे विंध्य का नाम रोशन किया है।

आयशा अंसारी: ऑटो चालक की बेटी बनीं डिप्टी कलेक्टर
आयशा अंसारी ने एमपीपीएससी परीक्षा में 12वीं रैंक प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल किया। उनके पिता एक ऑटो चालक हैं, लेकिन उन्होंने बेटी की शिक्षा में कोई कमी नहीं आने दी। आयशा ने सेल्फ स्टडी के दम पर यह मुकाम हासिल किया। उनका कहना है, "मेरे माता-पिता ने हमेशा मेरा साथ दिया और मेरे सपनों को प्रोत्साहित किया।"

आरती और पूजा सिंह परिहार: सगी बहनों की ऐतिहासिक सफलता
सगी बहनें आरती सिंह परिहार और पूजा सिंह परिहार ने भी एमपीपीएससी में सफलता पाई है। उनके पिता नारायण सिंह परिहार सीधी जिले के पुलिस विभाग में सहायक उप निरीक्षक हैं, और मां कुसुम सिंह पूर्व जनपद सदस्य रह चुकी हैं। आरती और पूजा ने अपनी पढ़ाई के दौरान परिवार का पूरा सहयोग पाया और समाज में बेटियों के महत्व को साबित किया।

रीवा की इन तीनों बेटियों की सफलता प्रेरणादायक है और यह संदेश देती है कि मेहनत, लगन और परिवार के सहयोग से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार