enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश 14 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, EOW ने किया गिरफ्तार, जमीन सीमांकन के लिए किसान से 40 हजार की डिमांड

14 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, EOW ने किया गिरफ्तार, जमीन सीमांकन के लिए किसान से 40 हजार की डिमांड

सतना (ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश के सतना जिले के बिरसिंहपुर में आज रीवा EOW पुलिस की टीम ने फिर एक राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते घर दबोचा। आर्थिक अन्वेषण रीवा पुलिस ने एक कार्यवाही बिरसिंहपुर में पदस्थ RI अजय सिंह पर की है। जो किसान से जमीन का सीमांकन करने के एवज में 40 हजार की रिश्वत मांगी थी। 26 हजार पहले ही ले चुके थे बाकी 14 हजार लेते EOW की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। बिरसिंहपुर निवासी किसान रमेश पांडेय ने शिकायत की थी कि अजय सिंह जमीन का सीमांकन के लिए रिश्वत मांगी थी। एक किस्त लेने के बाद अगली किस्त का दबाव बनाए थे और जमीन का सीमांकन नहीं कर रहे थे। पीड़ित किसान परेशान होकर EOW से शिकायत की और पुलिस ने शिकायत की तप्तीस की और जाल बिछाकर आज रंगेहाथ धर दबोचा। आरोपी को पुलिस सर्किट हाउस सतना लाई और भ्रष्टाचार निवारन अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।

Share:

Leave a Comment