enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश बांधवगढ़ में हुई हांथियों की मौत का बड़ा खुलासा , NGTने किया बड़ा खुलासा...

बांधवगढ़ में हुई हांथियों की मौत का बड़ा खुलासा , NGTने किया बड़ा खुलासा...

उमरिया ( ईन्यूज एमपी) विंध्य के बांधवगढ़ में बीते दिनों हुई 10 जंगली हाथियों की मौत के बाद अब एनजीटी ने अपनी रिपोर्ट सांझा की है, जिसमें यह माना गया है कि हाथियों की मौत फंगस लगी कोदों फसल खाने से ही हुई है, वहीं एनजीटी ने यह भी स्पष्ट किया है कि 1931 में तमिलनाडु में 14 हाथियों की मौत हुई थी जिसका कारण भी मोटा अनाज था, वहीं इस तरह के खुलासे करके एनजीटी ने सबको चौंका दिया है वहीं मामले को लेकर बांधवगढ़ प्रबंधन ने मीडिया के सामने एनजीटी की रिपोर्ट पेश कर मामले का खुलासा किया है।

मामला है विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का जहां तीन महीने पहले छत्तीसगढ़ से होकर बांधवगढ़ आये जंगली हाथियों ने किसानों की कोदों की फसल को खाया था, जिसके कारण उनकी मौत हो गई थी, घटना के बाद तमाम वन्य प्राणी विशेषज्ञों ने इस पर रिसर्च किया और अपनी रिपोर्ट भारत सरकार के साथ एनजीटी को सौपी, जिसके बाद एनजीटी ने यह माना है कि कोदों की फसल में फंगस लगी थी, जिसको हाथियों ने खाया और वह फ्रूड पायजनिंग का शिकार जिसके कारण उन्होंने एक एक कर दम तोड़ दिया वहीं एनजीटी ने वर्ष 1931 में तमिलनाडु की भी रिपोर्ट को सांझा किया है जहां ऐसे ही मोटे अनाज खाकर 14 हाथियों की मौत हुई थी। एनजीटी के खुलासे के बाद से बांधवगढ़ पार्क प्रबंधन ने वही रिपोर्ट मीडिया से सांझा की है।
(पी के वर्मा, डिप्टी डायरेक्टर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व )

Share:

Leave a Comment

समान समाचार