भोपाल(ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी के बाद अब राहत की खबर है। इस हफ्ते शीत लहर नहीं चलेगी, जिससे प्रदेशवासियों को ठंड से कुछ राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, आज से प्रदेश के कई इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं। हालांकि, रीवा, ग्वालियर और चंबल संभाग में अगले तीन दिन कोहरे की चादर बिछी रह सकती है। वहीं, जबलपुर, रीवा, सीधी और शहडोल जैसे क्षेत्रों में रात का पारा अभी भी गिरावट पर रहेगा। विशेषज्ञों के मुताबिक, दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी के बावजूद रातें अभी ठंडी रहेंगी।