प्रयागराज (ईन्यूज एमपी): प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान रविवार, 19 जनवरी 2025 को सेक्टर-19 में भीषण आग लगने से करीब 50 टेंट जल गए। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह हादसा खाना बनाते समय हुई लापरवाही के कारण हुआ, हालांकि इसकी पुष्टि के लिए जांच जारी है। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के टेंट भी इसकी चपेट में आ गए, जिससे कई गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो गया। तत्काल पहुंचे राहत दल घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। हवा की तेज़ रफ्तार ने आग को नियंत्रित करने में मुश्किलें खड़ी कीं, लेकिन एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की संयुक्त कोशिशों से स्थिति पर काबू पाया गया। एहतियातन, मेला क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी गई। प्रशासन ने किया निरीक्षण मौके पर मेलाधिकारी विजय किरण आनंद और एसएसपी राजेश द्विवेदी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। एसएसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि आग अब पूरी तरह से बुझा दी गई है और किसी जनहानि की खबर नहीं है। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। हेलिकॉप्टर से हो चुका था निरीक्षण दिलचस्प है कि घटना से कुछ घंटे पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेलिकॉप्टर से मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया था। हादसे के वक्त पास के ब्रिज से एक ट्रेन गुजर रही थी, जिसके यात्रियों ने इस भयावह नज़ारे को कैमरे में कैद किया। अग्निशमन के पुख्ता इंतजाम महाकुंभ क्षेत्र में आग से निपटने के लिए एडवांस्ड आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर (AWT) लगाए गए हैं, जो 35 मीटर तक ऊंचाई पर पानी पहुंचाने में सक्षम हैं। इसके अलावा, 50 से अधिक अग्निशमन केंद्र और 20 फायर पोस्ट भी मेला क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं। सुरक्षा उपायों की समीक्षा इस घटना के बाद मेला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए जाएंगे।