भोपाल (ईन्यूज एमपी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वामित्व योजना के तहत मध्यप्रदेश के 15 लाख 63 हजार से अधिक लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड वितरित करेंगे। यह कदम राज्य के ग्रामीण इलाकों में संपत्ति के अधिकार और पारदर्शिता को बढ़ावा देने की दिशा में अहम साबित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सिवनी में करेंगे नेतृत्व: इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सिवनी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा, जहां केंद्रीय मंत्री, प्रदेश के मंत्री, सांसद, और विधायक भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री करेंगे लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद: कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी चयनित लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे और उनके अनुभव साझा करेंगे। स्वामित्व योजना में प्रदेश का 88% कार्य पूरा: मध्यप्रदेश में स्वामित्व योजना के तहत 88 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीणों को संपत्ति का अधिकार मिल रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण का नया आधार मिलेगा।