सीधी (ई न्यूज एमपी)-मझौली थानान्तर्गत ग्राम पंचायत खमचौरा के पड़वारी नदी में बने पुल के नीचे 20 नवम्बर की रात लगभग 10:30 बजे राजीव पिता रामराज सिंह 35 वर्ष निवासी मझौली वार्ड क्र . 11 का शव मृत अवस्था में होने की जानकारी होने से नजदीकी गांवों में सनसनी फ़ैल गयी जिसे पुलिस जहां महज एक सड़क हादसा मान रही है वहीं मृतक के परिजन इसे हत्या का आरोप लगा रहे है व पुलिस से जाँच की मांग कर रहे हैं ।प्राप्त जानकारी के अनुशार राजीव सिंह निवासी मझौली छोटे - मोटे ठेकेदारी का कार्य करते थे व उसी कार्य के लिए विगत दिनों की तरह उस दिन भी मिस्त्री राजेन्द्र पिता विश्वनाथ साहू 30 वर्ष निवासी धनौली को मोटर सायकल क्र .M.P.18 E 9582 बॉक्सर कावासाकी में बिठा कर कार्य समाप्ति के बाद लगभग 7 :30 बजे वह अपने निवास मझौली की तरफ आ रहे थे लेकिन रात को लगभग 10:30 बजे उनके बड़े भाई राजेश सिंह को मोबाईल पर बताया गया की राजीव की मोटर सायकल व उनकी लाश पड़वारी नदी के पास पड़ी है राजेश सिंह द्वारा घटना स्थल पर पहुँचने के बाद इसकी जानकारी मझौली पुलिस को दी गयी पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच स्थानीय लोगों से चर्चा कर मिस्त्री राजेंद्र साहू के बारे में पूँछ ताछ की गयी व उसके घर जाकर जख्मी हालत में उसे सी एच सी मझौली में भर्ती कराया गया व सुबह स्थल पंचनामा एवम् जिले से आई टीम द्वारा जाँच पड़ताल बाद शव को नदी से निकाल पी एम् हेतु मझौली मरचुरी के लिए भेज दिया गया जहाँ पी एम् वाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया गया।