enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: गोपाल पुरस्कार में मिलेगा 1 लाख 25 हजार रुपये का इनाम

सीधी: गोपाल पुरस्कार में मिलेगा 1 लाख 25 हजार रुपये का इनाम

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- पशु चिकित्सा सेवा के उप संचालक एम.पी. गौतम ने बताया कि गोपाल पुरस्कार का आयोजन पशु पालन विभाग द्वारा किया जाना है इसमें भारतीय गौवंशी पशुओं जैसे सहीवाल,गीर,हरियाना,एवं देशी नस्ल के पशुओं को पुरस्कृत किया जायेगा। जो गाय दिन भर में 4 लीटर से अधिक दूध देती है वह प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

प्रतियोगिता का अयोजन पहले विकास खण्ड स्तर पर आयोजित किया जायेगा। प्रत्येक विकास खण्ड में तीन पुरस्कार प्रथम 10000 रूपये, द्वितीय 7500 रूपये एवं तृतीय 5000 रूपये दिया जायेगा। जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 50000 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 25000 रूपये और तृतीय पुरस्कार में 15000 रूपये के साथ साथ लोगों को पुरस्कार के रूप में प्रत्येक को 5000 रूपये दिये जायेंगे। प्रतियोगिाता में तीन टाईम के दुग्ध उत्पादन के औसत के आधार पर आयोजित होगी।

उपसंचालक डाॅ गौतम ने बताया कि प्रतियोगिता विकास खण्ड सीधी में 11 नवबर और 12 नवम्बर को पशु चिकित्सालय में सिहावल में 11 और 12 नवम्बर को पशु चिकित्सालय बहरी प्रांगण में रामपुर नैकिन में 11 और 12 नवम्बर को पशु चिकित्सालय में, मझौली में 11 और 12 नवम्बर को पशु चिकित्सालय मझौली और कुसमी में तथा दिनंाक 11 और 12 नवम्बर को कुसमी मे आयोजन किया जायेगा। अतः अधिक से अधिक पशु पालक अपनी अपनी गायों और भैसों को अपने साथ लेकर आयोजन स्थल आयें।

Share:

Leave a Comment