सीधी: आज संजय गांधी स्मृति शास. स्वशासी महाविद्यालय सीधी के स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन योजना के अन्तर्गत कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन स्थानीय आई. पी. एस. एकेडमी सीधी में संजय गांधी स्मृति शास. स्वशासी महाविद्यालय सीधी के प्राचार्य डॉ डी एस तिवारी के मुख्य अतिथ्य एवं भूगोल विषय के विभागाध्यक्ष डॉ के एस नेताम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 दिवसीय कम्प्यूटर प्रशिक्षण का था। जिसमें महाविद्यालय के 50 छात्र/छात्राए निर्धारित कालखण्ड के पश्चात दो घंटे का कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम के समन्वयक प्रभारी प्राध्यापक डा. अरविन्द कुमार त्रिपाठी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि महाविद्यालय में कैरियर प्रकोष्ठ के अन्तर्गत म.प्र. शासन द्वारा विभिन्न योजनाओ के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। महाविद्यालय में माह के प्रत्येक शनिवार के दिन नियमित कालखण्ड के पश्चात कैरियर के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की जाती है। स्वागत भाषण देते हुए श्री संजय द्विवेदी व्यवस्थापक आई.पी.एस. एकेडमी ने सभी अतिथियो का स्वागत किया एवं प्राचार्य तथा कैरियर प्रकोष्ठ के प्रभारी का धन्यवाद ज्ञापन किया कि उन्होने उनके संस्था में इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करने का पुनः अवसर प्रदान किया। कार्यक्रम के मुख्य आतिथ्य की आसंदी से बोलते हुए प्राचार्य डॉण् डी एस तिवारी ने कहा कि युवा वर्ग को सही राह में अपने कैरियर के अवसर को जानने के लिए इस तरह के प्रशिक्षणो की आवश्यकता है। यदि युवाओं को अपने चिन्हित लक्ष्य प्राप्त होने मेे किसी तरह की परेशानी आती है तो वे इस तरह के रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के तहत प्राप्त ज्ञान का उपयोग करके अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते है। प्राचार्य डाॅ. वाय.पी.सिंह ने कहा कि जिस प्रकार एक कुशल प्रशिक्षक अपनी कुशलता के द्वारा अप्रशिक्षित को अपने कौशल में कुशल बना देता है। उसी प्रकार इस तरह का प्रशिक्षण भी युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त करने मंे कुशल बना देता है। उन्होनें कहा कि शिक्षक अपने ज्ञान के अतिरिक्त इस तरह के व्यवहारिक ज्ञान देकर विद्यार्थियो में नई उर्जा का संचार कर सकते है। तरह केेे आयोजन के लिए उन्होने प्रभारी को उत्साहित करते हुए आगे भी आयोजन करने की बात कहीं। डॉण् केण् एसण् नेताम ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं से कहा कि इसे भूलना नही हमेशा इसका उपयोग या अभ्यास करते रहना अन्यथा इस प्रशिक्षण का कोई लाभ नही होगा। कार्यक्रम में डा. ए.के. तिवारी, डा.एस.सी.दुबे,डाॅ. विनोद दुबे एवं डा.एम.एम.एस.तिवारी आर.के.डी.द्विवेदी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन एस एस कुशवाह ने किया एवं आभार प्रदर्शन जे के दुबे ने किया। कार्यक्रम मे प्रशिक्षक अवनीश कुमार. धीरेन्द्र शुक्ल. अनंत मिश्रा. रामलखन साकेत आदि का सहयोग उल्लेखनीय रहा है।