enewsmp.com
Home कालचक्र शुवह से अब तक पंद्रह लाख श्रध्दालुओं ने शिवमंदिरों में टेंका माथा

शुवह से अब तक पंद्रह लाख श्रध्दालुओं ने शिवमंदिरों में टेंका माथा

(ईन्यूज एमपी ) आज श्रावण मास का पहला सोमबार है । मध्यप्रदेश के मालवा , चंवल , महाकौशल, बुंदेलखंड व विंध्य अंचल के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है शुवह से अब तक पंद्रह लाख से अधिक श्रध्दालुओं ने मंदिरों में माथा टेंका ।
छतरपुर जिले में स्थित जटाशंकर धाम , सीधी जिले के प्रचीन शिवालय चंदरेह और बढौरा सहित नीलकंठ धाम मौहार में आज हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुचकर भगवान भोले नाथ को जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की ।गौरतलब है कि आज से ही श्रावण मास प्रारम्भ हो रहा है और पहला दिन सोमवार होने से इसका बड़ा ही धार्मिक महत्त्व है ।। धार्मिक विद्वानों का मत है कि श्रावण मास में शिव आराधना करने से बहुत पुण्य लाभ मिलता है ।वैसे भी छतरपुर जिले के बिजावर तहसील छेत्र में स्थित ।जटाशंकर धाम प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है ।

Share:

Leave a Comment