सीधी : जनपद क्षेत्र रामपुर नैकिन एवं सिहावल के नवनिर्वाचित सरपंचों तथा ग्राम पंचायत सचिवों की एक दिवसीय कार्यशाला जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई। कार्यशाला में पावर प्वाइन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से सुव्यवस्थित तरीके से कराधान के सबंध में प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला में 14 वंे वित्त आयोग के अंतर्गत अनुदान जारी करते वक्त ग्राम पंचायतों के परफारमेन्स को आधार बनाया जाना बताया उल्लेखित किया। भविष्य में ग्राम पंचायतो को अनुदान प्राप्त करने के लिए अत्यन्त आवश्यक है कि सभी ग्राम पंचायते करारोपण, कर वसूली कर स्वयं की आय मे वृद्धि करे। खुद आमदनी बढ़ाने के लिए ग्राम पंचायते ग्रामसभा कर करारोपण तथा करो को लगाने तथा वसूली आदि की कार्यवाही सुनिश्चित कराये। ग्राम पंचायते जितना कर वसूलेगी उसी के मापदण्डों के अनुसार 14 वे वित्त की राशि सीधे ग्राम पंचायत के खाते में शासन द्वारा दी जाएगी। कर द्वारा प्राप्त राशि का ग्रामसभा अपने गाॅव के विकास तथा आवश्यक आवश्यक्ताओं पर व्यय कर सकती है। कर लगाकर प्राप्त आय से ग्राम पंचायते अपनी वित्तीय व्यवस्था को मजबूती प्रदान करे। ग्रामीणों को बताये की उनके द्वारा दिया गया कराधान गाॅव के विकास में ही व्यय किया जाएगा। ऐसे आकस्मिक व्यय जिनके लिए राशि आभाव के कारण ग्रामीणों को समस्या का सामना करने पड़ता है उनका निराकरण हो सकेगा। कार्यशाला में उपस्थित सरपंच एवं सचिवों को कराधान तथा पंचायतराज अधिनियम के बारे में पीपीटी के माध्याम से सहजता के साथ जानकारी प्रदान की गई। प्राध्यापक संजय गाॅधी स्मृति सीधी श्री के.बी.सिंह ने कराधान के आयाम तथा कराधान के उद्देश्य व क्रियान्वयन के विभिन्न पहलुओं को विस्तार से बताया। उन्होने ग्राम पंचायत की आय के स्त्रोत विकसित करने के प्रावधानों पर प्रकाश डाला। मीडिया अधिकारी श्री शिव प्रसाद सोनी ने स्वच्छ भारत अभियान के बारे में जानकारी देते शासन की पहली प्राथमिकता होना बताया। उन्होने ग्राम पंचायतो में आमजन को जागरूक कर 02 अक्टूबर के पूर्व शतप्रतिशत घरों में शौचालय निर्माण के लिए कटिबद्ध किया। कार्यशाला में महात्मा गाॅधी नरेगा के मोबाइल माॅनीटरिंग सिस्टम, ग्रीन इण्डिया मिशन तथा प्रियमित्र पावती तथा रोजगार की सहज उपलब्धता के सबंध में योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। सहायक परियोजना अधिकारी श्री कैलाश मिश्रा ने सरपंच, सचिवों को ग्राम पंचायत को प्रभावी ढ़ग से करारोपण की वसूली के सबंध में जानकारी दी तथा अभार व्यक्त किया। पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद रामपुर नैकिन ने कराधान तथा पंचायतराज अधिनियम के बारे जानकारी दी। बैठक में जनपद रामपुर नैकिन तथा सिहावल के नवनिर्वाचित सरपंच व उक्त पंचायतों के सचिव उपस्थित रहे।