सीधी : विष्वकर्मा दिवस के पावन पर्व पर गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शहर में संचालित संकट मोचन प्राइवेट आईटीआई में हर्षोल्लासपूर्वक विष्वकर्मा भगवान का पूजा कर छात्रो ने अपने व्यवसाय एवं वर्कषाला में रखे उपकरणों की पूजा अर्चना की एवं छात्रो ने श्री गणेष भगवान एवं विष्वकर्मा जी की भव्य झांकी सजाकर पूजा भजन करने के बाद उपकरणों का पूजा कर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान वरिष्ट प्रषिक्षण अधिकारी गणेष प्रसाद मिश्रा द्वारा प्रषिक्षणार्थियों को भगवान विष्वकर्मा जी के पूजन के बारे में विधि विधान से विस्तृत जानकारी दी एवं छात्रों को वर्कषाला एवं मषीनी उपकरण की भी बृहद जानकारी दी। इस दौरान शासकीय आईटीआई से आये हुये वरिष्ट प्रषिक्षण अधिकारी हरिनारायण शुक्ला, निलय कुमार तिवारी, शुभम सिंह बघेल, रामाश्रय विष्वकर्मा सहित प्रषिक्षणार्थी राधारमण द्विवेदी, अमित सिंह, राहुल तिवारी, अभिनव सिंह, अनिल दीपांकर, संजय सोनी, अटल बिहारी मिश्रा, अजय मिश्रा, प्रकाष द्विवेदी, विमल गौतम, जिवेन्द्र तिवारी, सुभाष कनौजी, अतुल सिंह, शुभम मिश्रा सहित भारी संख्या में छात्रगण एवं वरिष्ट नागरिक तथा समाजसेवी भी मौजूद रहे।