सीधी : जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी प्रवेश मिश्रा ने बताया कि बाल कल्याण समिति सीधी मे महिला प्रकोष्ठ द्वारा 9 सितम्बर को गुमसुदा बालिका को प्रस्तुत किया गया बालिका द्वारा अपना नाम कमलेश कुमारी रावत पिता राजकुमार रावत उम्र 13 वर्ष बसोरन मोहल्ला धोबिया टंकी रीवा बताया गया। बाल कल्याण समिति के आदेश पर बाल कल्याण अधिकारी जी.पी. पाण्डेय एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्राणेश तिवारी द्वारा कमलेश रावत को रीवा ले जाकर पते की पडताल की गई जो गलत निकली बालिका द्वारा बार-बार गुमराह किया जा रहा था। उपरोक्त दशा में बालिका को कटनी में लिटिल स्टार फाउन्डेशन द्वारा संचालित बालिका गृह को सुपुर्द किया गया है। बाल कल्याण समिति द्वारा बालिका के पते की पडताल कराई जा रही है। तब तक उपरोक्त बालिका को कटनी बालिका गृह में रहने हेतु आदेशित किया गया है। किसी जन सामान्य को बालिका कमलेश रावत की जानकारी होने पर बाल कल्याण समिति सीधी के फोन नम्बर 07822- 250295 एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम सीधी का फोन नम्बर 27822- 251600 में सूचित करे।