सीधी शा. माडल विद्यालय सर्रा में सात दिवसीय जीवनोपयोगी आध्यात्मिक एवं नैतिक मूल्यों की कार्यशाला का धूम-धाम से हुआ समापन। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की तरफ से करवाये जा रहे शिविर में सैकड़ों छात्रों ने जीवनोपयोगी आदर्शों की शिक्षा को ग्रहण किया। समापन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री आर एन सिंह चन्द्रौल जी ने ब्रह्माकुमारी संस्था को धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बारम्बार विद्यालय में देते रहें। जिससे छात्रों में आत्म-विश्वास, सदाचार, एवं शिष्टाचार का विकास हो। कार्यक्रम में अरुणा बहन जी ने अध्यक्षता करते हुए सभी छात्रों, शिक्षकों व अतिथियों का सहृदय से धन्यवाद किया। एवं सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए परमात्मा से प्रार्थना करते हुए अपनी ओर से शुभ भावना, शुभ आशीष प्रदान किया। छात्रों को प्राचार्य महोदय एवं अरुणा बहन के कर-कमलों से प्रमाण - पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमार भ्राता कृष्णा भाई ने किया। कार्यक्रम में शिक्षक डी एस मिश्रा, डी एस परिहार, डा. पद्याकर तिवारी, एम एल माण्डवे, एवं विद्यालय के सभी शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे। साथ में चुरहट के गणमान्य नागरिक सम्पत्त सोनी, उमेश गुप्ता विधायक प्रतिनिधि महाविद्यालय चुुरहट, राजेश सिंह, संदीप पांडे भी उपस्थित रहे। उमेश जी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि मैं इस संस्था से जुड़ा हुआ हूॅ और आज यहाॅ ब्रह्माकुमारी संस्था के द्वारा कराये गये शिविर से बच्चों में अकल्पनीय परिवर्तन देख, सुनकर अत्यन्त प्रसन्न हूॅ।