enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अन्न उत्सव में गरीबों को वितरित किया गया खाद्यान

अन्न उत्सव में गरीबों को वितरित किया गया खाद्यान

सीधी : कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देश पर आज प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य की दुकान में अन्न उत्सव मनाया गया। आज के दिन समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकानें विशेष रूप से खोली गई और उपभोक्ताओं को उनके पात्रतानुसार खाद्यान वितरित किया गया। दुकान पहुचने वाले समस्त उपभोक्ताओं को खाद्यान का वितरण सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक दुकान में नोडल अधिकारियों की डियूटी लगाई गयी थी तथा क्षेत्र में एक सेक्टर अधिकारी और एक जोनल अधिकारी की भी डियूटी लगाई गई थी।
अन्न उत्सव के दौरान उपभोक्ताओं को खाद्यान वितरण करने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे आवश्यक दवाईयां भी वितरित की गयी।
जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी महेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि उचित मूल्य की दुकान से ए.ए.वाय पात्रता पर्ची धारियों को 25 कि.ग्रा. गेहू, 10 कि.ग्रा. चावल, और पात्रता पर्ची धारियों को 05 कि.ग्रा प्रति सदस्य के मान से 03 कि.ग्रा. गेहू, और 02 कि.ग्रा. चावल वितरित किया गया। तथा प्रत्येक पात्रता पर्ची धारियों को 01 कि.ग्रा शक्कर तथा 01 नमक वितरित किया गया। इसी प्रकार ए.ए.वाय पात्रता पर्ची में 05 लीटर एवं प्राथमिकता परिवार कूपन धारियों को 04 लीटर के मान से कैरोसीन भी वितरित किया गया।

Share:

Leave a Comment