सीधी : पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिका जैन जिंदल ने दो फरार आरोपियों को गिरफतार कराने के लिए ईनाम की घोषणा की है। उन्होने कहा है कि फरार अपराधियों को जो भी व्यक्ति गिफतार करेगा या गिरफतारी हेतु एैसी सूचना देगा जिसके आधार पर फरार आरोपी की गिरफतारी हो सकेगी ईनाम राशि से पुरस्कृत किया जायेगा। ईनाम वितरण करने का अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का मान्य होगा। पुलिस अधीक्षक श्रीमती जिंदल ने बताया कि कुसमी थाना के ग्राम लडकेरी के राधेश्याम सिंह गोड पिता तेजबली सिंह गोड को गिरफतार कराने के लिए 3 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की गई है। सीधी थाना के ग्राम रामपुर वैरियर के पास के राजकुमार पिता छोटेलाल साहू को गिरफतार करने के लिए 5 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की गई है।