enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सी.एम. हेल्पालाइन में प्राप्त शिकायतों का निराकरण न करने पर 12 जिला अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

सी.एम. हेल्पालाइन में प्राप्त शिकायतों का निराकरण न करने पर 12 जिला अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

सीधी : कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने सी.एम. हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का निराकरण न करने को काफी गम्भीरता से लेते हुए निराकरण न करने वाले 12 जिला अधिकारियों को कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि कुसमी के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस द्वारा एल-2 स्तर पर 1 शिकायत का निराकरण नही किया गया, सीधी के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा एल-2 स्तर पर 2 शिकायतों का, कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी रामपुर नैकिन द्वारा एल-2 स्तर पर 05 शिकायतों का, जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा एल-3 स्तर पर 4 शिकायतों का, सहायक संचालक उद्यान द्वारा एल-2 स्तर पर 2 शिकायतों का निराकरण न करने पर इन्हे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इसी प्रकार जिला आयुष अधिकारी द्वारा एल-2 स्तर पर 01 शिकायत का, कार्यपालन यंत्री महान नहर द्वारा एल-2 स्तर पर 02 शिकायतों का और एल-4 स्तर पर 06 शिकायतों का निराकरण नही किया गया। परियोजना अधिकारी, महिला सशक्तिकरण सिहावल द्वारा एल-2 स्तर पर 01 शिकायत का परियोजना अधिकारी बाल विकास परियोजना सीधी द्वारा एल-2 स्तर पर 01 शिकायत का निराकरण न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि अग्रणी बैंक प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक द्वारा एल-2 स्तर पर 01 शिकायत एल-3 स्तर पर 01 और एल-4 स्तर पर 01 शिकायत का निराकरण न करने, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक द्वारा एल-3 स्तर पर 01 और एल-4 स्तर पर 01 शिकायत का निराकरण न करने पर तथा एस.डी.एम. चुरहट एवं रामपुर नैकिन द्वारा एल-2 स्तर पर 1 शिकायत का निराकरण न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Share:

Leave a Comment