enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी, बहरी थाना अंतर्गत बलियार अमरपुर निवासी एक यूवक द्वारा दहेज की माग को लेकर अपनी पत्नी पर चाकू से हमला

सीधी, बहरी थाना अंतर्गत बलियार अमरपुर निवासी एक यूवक द्वारा दहेज की माग को लेकर अपनी पत्नी पर चाकू से हमला

सीधी, बहरी थाना अंतर्गत बलियार अमरपुर निवासी एक यूवक के द्वारा दहेज की माग को लेकर अपनी पत्नी पर चाकू से हमला किया गया। जिससे महिला की हांथ की नश कट गई। ज्यादा खून रिसाव होने के कारण महिला बेहोश हो गई। जिसकी जानकारी महिला के पिता एवं नाना को होने पर वे पीडि़ता के घर पहुंचकर उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय मे लाकर भर्ती कराया गया। मामले की शिकायत महिला पुलिस सेल मे की गई है।

बताया गया कि प्रियंका केवट पति संतोष केवट 20 वर्ष का मायका दक्षिण करौदिया सीधी मे है। वह बचपन से ही अपने नाना के घर इलाहाबाद मे रहकर पढ़ाई की। नाना के द्वारा ही प्रियंका की शादी वर्ष 2014 मे बलियार अमरपुर निवासी संतोष केवट से की गई। शादी के तीन माह बाद से ही पति संतोष केवट के द्वारा नाना से पल्सर मोटर साइकल, घर मे बोर एवं बिजली लगाने की मांग को लेकर पत्नी के साथ मारपीट करता था। जबकि महिला के नाना के द्वारा दहेज मे प्लेटीना मोटर साइकल दी गई थी। इसी बात को लेकर शनिवार की शाम करीब 7 बजे महिला पर चाकू से हमला किया गया। जिससे महिला के हांथ की नस कट गई। महिला के द्वारा अपने नाना के पास फोन लगाकर घटना की जानकारी दी गई। जिस पर रविवार को महिला के नाना एवं पिता उसके घर पहुंचकर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाने का प्रयास किया इस पर संतोष केवट के द्वारा गाली गलौज करते हुए रास्ता रोकने का प्रयास किया गया। सरपंच के हस्तक्षेप के बाद वे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाने मे सफल हो पाए। पीडि़त महिला के द्वारा बताया गया कि मेरा पूरा गहना छीन लिया गया है। मै एक निजी विद्यालय मे पड़ाकर अपना खर्च चलाती थी। मामले की शिकायत महिला पुलिस सेल सीधी मे की गई है।

Share:

Leave a Comment