सीधी : एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना के सलाहकार मण्डल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए धौहनी विधान सभा क्षेत्र के विधायक कुवर सिंह टेकाम ने कहा कि आदिवासी विकास परियोजना से प्राप्त आवंटन का सदुपयोग कर आदिवासी समुदाय का वास्तविक रूप से विकास किया जाय। चाहे वह हितग्राहीमूलक योजनाएं हो या सामुदायिक आधारित आदिवासी वर्ग के लोगो का वास्तविक रूप से विकास किया जाय ताकि वे समाज की मुख्य धारा मंे कदम से कदम मिलाकर चल सकें। बैठक मंेे वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए कुल 559.44 लाख रूपये की कार्ययोजना स्वीकृत की गई इसमें विशेष केन्द्रीय सहायता मद से 306.00 लाख रूपये और 275 (1) के अन्तर्गत 253.44 लाख रूपये की कार्ययोजना स्वीकृत की गई। बैठक में सांसद श्रीमती रीती पाठक, सीधी विधानसभा क्षेत्र के विधायक केदार नाथ शुक्ला, सिहावल विधानसभा क्षेत्र के विधायक कमलेश्वर पटेल, कलेक्टर विशेष गढ़पाले, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के.के. पाण्डेय, कुसमी परियोजना के सहायक संचालक ओ.पी.पाण्डेय, जनपदों के मुख्यकार्यपालन अधिकारी सहित जिला अधिकारी उपस्थित थें। आदिवासी विकास परियोजना की कार्ययोजना के सम्बन्ध में अपने सुझाव रखते हुए सीधी विधानसभा क्षेत्र के विधायक केदार नाथ शुक्ला ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य जनसख्या के मान से विकास कार्यो के लिए एक सप्ताह के अन्दर विधायकगण अपने प्रस्ताव प्रेषित कर दें ताकि कार्ययोजना में उन विकास कार्यो को भी शामिल किया जा सके। वर्ष 2015-16 के लिए विशेष केन्द्रीय सहायता राजस्व मद के अन्तर्गत प्रस्तावित कार्यो पर अपने सुझाव देते हुए विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि छिदवाडा जिले में सिलाई कढाई का प्रशिक्षण कराने के उपरांत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवकों को संस्था द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। अतः इस जिले में भी आदिवासी युवकों की सूची तैयार कर उन्हे रोजगारमूलक योजनाओ का एैसा प्रशिक्षण दिया जाय ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत उन्हे तत्काल रोजगार मिल सके। बैठक मंे बताया गया कि युवकों को आई.टी.आई द्वारा 50 युवको को कार्यालय प्रबंधन का, 300 युवको को हेन्डीक्राफट का 50 युवको को फेबी्रकेशन का 100 युवको को इलेक्ट्रीशियन, फिटर,वेल्डर, कारपेन्टर का 100 युवको को ड्राइविंग का, 50 युवकों को सिक्यूरिटीगार्ड का और 50 युवको को वर्मी कम्पोस्ट का प्रशिक्षण दिया जायेगा। बताया गया कि उद्यानकी विभाग को 50 फल,फूल,सब्जी की नर्सरी की स्थापना मार्केट लिंकेज सहित आवंटन दिया जायेगा। आदिवासी विद्यालय एवं छात्रावासों में 11 किचन गार्डेन की स्थापना हेतु कार्ययोजना तैयार की गई है। बैठक में सांसद श्रीमती रीती पाठक ने सुझाव देते हुए कहा कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में कलस्टर आधारित विकास के लिए वे स्वयं केन्द्र से सहायता राशि का आवंटन लाने का प्रयास करेंगी। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बैठक का संचालन करते हुए कहा कि उनकी कोशिश है कि आदिवासी विकास परियोजना मद के अन्तर्गत प्राप्त आवंटन से कलस्टर आधारित आदिवासी समुदाय का विकास किया जाय। उन्होने कहा कि कन्या छात्रावासों के लिए पढाई के साथ रोजगारमूलक प्रशिक्षण देने हेतु उन्होने प्रत्येक कन्या छात्रावास एवं आश्रम में दो-दो सिलाई मशीन देने के निर्देश दिये हैं।