सीधी : ग्रामीण विकास विभाग की जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक जनपद रामपुर नैकिन में गतदिवस सम्पन्न हुई। ग्राम पंचायतवार योजनावार आयोजित वृहद समीक्षा बैठक में कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने कहा कि प्रगतिरत कार्यो को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए। कराये जा रहे कार्यो को सजगता और निर्धारित गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाए। कार्य में लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जावेगी। बैठक में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मोहित बुन्दस, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद रामपुर नैकिन, जिला पंचायत के अधिकारी, तकनीकी अमला तथा ग्राम पंचातयतों के सचिव व रोजगार सहायक उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि महात्मा गाॅधी नरेगा योजना अंतर्गत प्रथमतः योजना अंतर्गत प्रगतिरत कार्यो को पूर्ण करे। प्रगतिरत कार्य पूर्ण होने के बाद ही नये कार्य प्रारंभ किये जाये। सुनिश्चित करे कि ग्राम पंचायत अंतर्गत कम से कम तीन कार्यो पर रोजगार की उपब्धता सुनिश्चित करने के लिए खुले रहे। कार्य निर्धारित रोजगार दिवस से ही प्रारंभ किये जाए। कार्यो में मस्टर तभी निकाले जावे जब कार्य कराया जाना हो। जारी मस्टरों की निगरानी की जाये ताकि मस्टर कार्योपरान्त मूल्यांकन होने के पश्चात समय पर वापस आकर भुगतान हो जाए। किसी भी दशा में मूल्यांकन के अभाव मे मस्टर लंम्बित न रहे। मूल्यांकन उपरान्त तत्काल मजदूरी का भुगतान किया जाए। ग्राम पंचायत अंतर्गत योजना की गाइडलाइन अनुसार मजदूरी तथा सामग्री का अनुपात 60ः40 होने के बाद ही सामग्री का भुगतान हो। सुनिश्चित किया जाए कि मूल्यांकन के बाद तत्काल मजदूरी भुगतान हो। श्रमिकों को समय पर भुगतान प्राप्त हो तथा साप्ताहिक मूल्यांकन व भुगतान हो। कार्य प्रारंभ किये जाने के पूर्व डीपीआर पोर्टल पर फीड किया जावे। कार्य पूर्ण होने के पश्चात पूर्णता प्रंमाण पत्र फोटोग्राफ सहित पोर्टल पर दर्ज हो। जाॅबकार्डधारियों के आधार नम्बर पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज करावे। पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक अपनी ग्राम पंचायत में साध्य कार्य एवं तकनीकी तथा प्रशासकीय स्वीकृति पूर्ण कार्यो की जानकारी जरूरत मंन्द जाॅबकार्डधारियों को दिलाए। ताकि श्रमिक को कार्यो की जानकारी हो सके। ग्रामीणों को रोजगार की उपलब्धता अनुसार रोजगार की माॅग कर सके। समय पर कार्य खोला जाकर माॅग अनुसार रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित करे। ग्राम पंचायत अंतर्गत एक खाता के निर्देशोे का पालन किया जाए। कई खाते होने की दशा में यह माना जावेगा कि गबन किया गया है। ग्राम पंचायत अंतर्गत चैकीदार की नियुक्ति की जाए।, जो ग्राम पंचायत की देखरेख तथा कार्यो में सहयोग करे। स्थानांत्रण उपरान्त ऐसे सचिव जिन्होने अपना प्रभार नही सौपा है दो दिवस के भीतर प्रभार दे अन्यथा शासकीय दस्तावेजो का गबन मानते हुए कठोर कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज की जावेगी। बीआरजीएफ एवं एसीए योजना के अपूर्ण कार्यो को शतप्रतिशत पूर्ण किया जाए। आवास योजना अंतर्गत लक्ष्य अनुसार प्रस्ताव इस माह उपलब्ध करा दिए जाये तभी वेतन भुगतान किया जायें। कार्यो का सत्यापन कर द्वितीय किस्त के प्रस्ताव दे। जिन्होने राशि प्राप्त होने के बाद भी राशि व्यय कर आवास नही बनाया है स्थल का सत्यापन कर वसूली की कार्यवाही की जाए। पेशन हितग्राहियों के खाते पोस्ट आॅफिस में है उनके खाते समीपस्थि बैकों मे खोले जाये ताकि समय पर पेशन राशि का भुगतान सुनिश्चित हो। हर माह पाॅच तारीख तक पंेशन राशि भुगतान की सम्पूर्ण कार्यवाही पूर्ण कर ली जावे। समग्र पोर्टल पर 60 वर्ष पूर्ण कर चुके हितग्राहियो का सत्यापन कर पात्रता अनुसार पेशन के प्रकरण बनाये जाए। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का नियमित क्रियान्वयन हो। योजना अंतर्गत बनायेे जाने वाले किचेन शेड निर्माण पूर्ण किया जाए। स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान शासन की अतिमहत्पूर्ण योजना है। क्षेत्रान्तर्गत जिन ग्राम पंचायतों में प्रगति न्यून है वो पंचायते 10 दिवस के भीतर 20 शौचालय तथा आगामी 20 दिवस के भीतर 30 कुल माह में 50 शौचालय का अनिवार्य रूप से निर्माण कराये। अन्यथा उक्त 42 ग्राम पंचायतों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी। अभियान चलाकर आमजन को जोड़ते हुए शौचालय का निर्माण कराये। हितग्राही स्वयं निर्माण कराकर फोटो खिचवाए। फोटो को दिखाकर निर्माण की लागत राशि 12 हजार रूपये पात्रता अनुसार पाये। उन्होने कहा कि विभिन्न योजना अंतर्गत कराये जा रहे कार्य गुणवत्ता युक्त हो। बैठक में सचिवस, रोजगार सहायक तथा तकनीकी मैदानी अमला उपस्थित रहा।