लखनऊ enewsmp.com उत्तर प्रदेश में नव नियुक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में सर्वाधिक OBC को प्राथमिकता दी गई है जवकि सवसे कम कायस्थ और मुश्लिम को स्थान हांसिल हुआ है । लखनऊ में आयोजित शपथ समारोह के दौरान राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री समेत कुल 27 को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई है । आरक्षण की बात करें तो 17 OBC ,6 ST , ठाकुर 7 ब्राम्हण 8 , कायस्थ - वैश्य 2 जाट और मुश्लिम 1 को मंत्री वनाया गया है ।