enewsmp.com
Home सीधी दर्पण प्रभारी मंत्री सीधी द्वारा गीतांजली त्रिपाठी पुरस्कृत

प्रभारी मंत्री सीधी द्वारा गीतांजली त्रिपाठी पुरस्कृत

सीधी: 8वीं जुनियर एषियन वुषू (मार्षल आर्ट) चैम्पियनषीप चाईना में सीधी जिले की निवासी गीतांजली त्रिपाठी को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर मानननीय ज्ञानसिंह जी, आदिमजाति कल्याण एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, प्रभारी मंत्री जिला सीधी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार सीधी में मोमेण्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित श्रीमती रीती पाठक संासद लोकसभा क्षेत्र सीधी, कुंवर सिंह टेकाम विधायक विधानसभा क्षेत्र धौहनी, देवेन्द्र सिंह मुन्नू, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सीधी, मोहित बुन्दस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी, रूचिका जैन जिन्दल पुलिस अधीक्षक सीधी, प्रदीप शेण्डे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी, संदीप श्रीवास्तव तहसीलदार गोपदबनास सीधी प्रदीप मालवीय, समस्त अधिकारी गण एवं जिला पंचायत सदस्यों ने हार्दिक शुभकानाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही मानिन्द शेर अली खान जिला खेल प्रशिक्षक जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग सीधी को इन्हे प्रशिक्षण देकर इस मुकाम तक पहुंचाने हेतु हार्दिक बधाईयाॅं देेते हुए इनके द्वारा आगे और खिलाडि़यों को तैयार करने की कामनाये की गई।

Share:

Leave a Comment