सीधी : कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने सोन घडियाल क्षेत्र से अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन करने वालों को सख्ती से रोकने के लिए आयोजित टास्क फोर्स की बैठक में कहा कि जिला प्रशासन के खनिज विभाग और पुलिस बल के साथ ही सोन घडियाल प्रोजेक्ट और संजय टाईगर्स द्वारा संयुक्त टीम बनाकर रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों के साथ कडाई से निपटा जाय इसके लिए जिला पुलिस बल एवं जिला प्रशासन के साथ ही वन विभाग के अमले द्वारा भी प्रभावी कार्यवाही की जाय। बैठक मंे पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिका जैन जिंदल, खनिज अधिकारी यू.ए. रहमान, संजय टाईगर रिजर्व की उप संचालक अंजना तिर्की एवं सोनघडियाल प्रोजेक्ट के अधीक्षक के.पी. त्रिपाठी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि खनिज विभाग का अमला जिला पुलिस बल के साथ मिलकर प्रत्येक सप्ताह आकस्मिक रूप से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वाले लोगों एवं वाहनों के विरूद्ध आकस्मिक जाॅच करके वाहनों को पकडें एवं कडी से कडी कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि अमला चिन्हित क्षेत्रों में आकस्मिक रूप से निरीक्षण कर रेत का अवैध परिवहन करने वाले वाहनों की जप्ती की कार्यवाही करें। सोनघडियाल प्रोजेक्ट के के.पी. त्रिपाठी ने बताया कि अब तक रेत अवैध परिवहन करने वाले 150 वाहनों को पकडकर 35 प्रकरणों को न्यायालय में परिवाद पेश किया गया है। यह कार्यवाही वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत की गई है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिका जैन जिंदल ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह जिला पुलिस के अधिकारी,खनिज अधिकारी और वन विभाग का अमला संयुक्त बैठक आयोजित कर एक्सन प्लान बनाये और संयुक्त रूप से जाॅच की जाय। उन्होने कहा कि प्रभावी कार्यवाही के लिए आवश्यक है कि वन विभाग का अमला भी इसके लिए चेते और संयुक्त कार्यवाही में साथ दें।