enewsmp.com नयी दिल्ली :- प्रधानमंत्री के नोटबंदीаफैसले के बाद आये नये नोटों से लोग ढंग से मुलाकात भी नही कर पाए थे कि अब सरकार ने नया ऐलान करते हुए नोटों को लेकर कानून सख्त कर दिया है। भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ़аइण्डिया से मिली जानकारी के मुताबिक आपने नोटों पर कुछ लिखा पाया गया तो वह नोट मान्य नही होगा। जिसके बाद आप उसे कही नही चला सकेंगे। नये कानून के मुताबिक अगर नोट पर कलर भी लग जाये तब भी मान्य नही होगा। अगर कुछ लिखना ही है तो पेन्सिल का प्रयोग करें।