enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जन सुनवाई में आज 235 आवेदन प्राप्त हुए

जन सुनवाई में आज 235 आवेदन प्राप्त हुए

सीधी: कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता मे आयोजित जन सुनवाई में आज 235 आवेदन प्राप्त हुए। आज हुई जन सुनवाई की विशेषता यह रही कि राजस्व से सम्बन्धित आवेदनों के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर श्री गढ़पाले ने वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से एस.डी.एम. एवं तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने आवेदकों को आवेदन प्राप्ति की रसीद भी दी।
जन सुनवाई में जिला पंचायत के सी.ई.ओ. मोहित बुन्दस, संयुक्त कलेक्टर मनोज मालवीय, सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
पोडी ग्राम की सुनीता को मिलेगा इन्दिरा आवास- पोडी से चलकर आई सुनीता ने कलेक्टर को बताया कि उसके पति का दिमाग असंतुलित है जिससे जीवन यापन के लिए उसे कठिनाईयों का सामना करना पडता है। अपने तीन कमजोर बच्चो को लेकर आई सुनीता को जैसे ही कलेक्टर श्री गढ़पाले ने देखा उन्होने परीक्षण कर सही पाये जाने पर अपने तीन प्रतिशत के कोटे से इन्दिरा आवास देने के निर्देश दियें तथा जन सुनवाई में ही प्रभारी महिला बाल विकास अधिकारी को तुरन्त उसके तीनो बच्चों के लिए पोषण आहार देने का निर्देश दिया। आज प्राप्त हुए आवेदन पत्रों में से मुख्यतः सीमांकन, रास्ता खुलवाने आपस में लडाई झगडा निपटवाने, प्राकृतिक आपदा के तहत सहायता राशि दिलवाने से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए।

Share:

Leave a Comment