enewsmp.com
Home देश-दुनिया महाराष्ट्र में वोटों की गिनती शुरू ,BMC में शिवसेना बाकी जगह भाजपा आगे

महाराष्ट्र में वोटों की गिनती शुरू ,BMC में शिवसेना बाकी जगह भाजपा आगे

enewsmp.com
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव के लिए हुए मतदान की मतगणना शुरू हो चुकी है। दस बजे से मतों की गिनती शुरू हुई। शुरूआती रुझान में аभाजपा और शिवसेना में जोर आजमाइश जारी है। बीएमसी के साथ ही ठाणे, उल्हासनगर समेत महाराष्ट्र के 10 महानगर पालिकाओं के साथ-साथ 11 जिला परिषदों चुनाव परिणामों के लिए भी मतगणना शुरू हो चुकी है।
11:15аबीएमसी में शिवसेना 40, भाजपा 26, कांग्रेस 9, मनसे 3 और एनसीपी दो सीटों पर आगे। ठाणे में शिवसेना 12, भाजपा 5, पुणे में भाजपा 30, एनसीपी 12 नासिक में भाजपा 13 और शिवसेना 5 सीटों पर आगे
11:00аबीएमसी में 35 सीटों पर शिवसेना, 25 पर भाजपा, 6 पर कांग्रेस, दो पर एनसीपी और तीन पर एमएनएस आगे। नागपुर में भाजपा ठाणे में शिवसेना आगे।
10:45аबीएमसी में शिवसेना को 18 और बीजेपी को 11 सीटों पर बढ़त, कांग्रेस चार और एनसीपी को एक सीट पर आगे। ठाणे में शिवसेना को बढ़़त।
10:30аशुरूआती आधे घंटे की मतगणना में भाजपा के मुकाबले शिवसेना उम्‍मीदवार आगे निकलते दिखाई दे रहे हैं हालांकि बाकी जगह पर भाजपा बढ़त बनाए हुए है।
फडणवीस-उद्धव की प्रतिष्ठा लगी दांव पर
बता दें कि पिछले दो दशक में पहली बार बीजेपी और शिवसेना ने इस बार अलग-अलग बीएमसी चुनाव लड़ा हैं। इस चुनाव में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। वहीं कांग्रेस, एनसीपी और मनसे के अस्तित्व की भी परीक्षा है। एशिया की सबसे अमीर महानगरपालिका, बीएमसी की 268 सीटों के लिए कुल 9208 उम्मीदवार उम्मीदवार थे। आज ईवीम खुलते ही इन सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा।
बीएमसी चुनाव में राष्ट्रीय पार्टियों में सर्वाधिक भाजपा के 1203, कांग्रेस के 896, एनसीपी के 875, बसपा के 425, भाकपा के 45 उमीदवार सहित राज्य स्तरीय पार्टी शिवसेना के 1090, राज ठाकरे की मनसे के 663 और सपा के 124 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। वहीं, अकबरुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के भी 197 उम्मीदवारों ने जोर आजमाइश की है जिनकी किस्मत ईवीएम में बंद है।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░